Increased EMI: अगर आप इन प्रमुख बैंकों से लोन लेने की सोच रहे हैं या आपने पहले से लोन लिया है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सरकारी सहित इन प्राइवेट बैंकों ने अपनी एमसीएलआर (MCLR)में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई दरें 1 जून से लागू भी हो गई हैं. इनका सीधा असर आपकी पॅाकेट पर पड़ने वाला है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तथा बैंक ऑफ इंडिया और निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे सभी कर्जदाताओं को ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी...
यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेनों में सीट हुई फुल, यात्रियों के पास ये विकल्प
बैंक ऑफ इंडिया का कर्ज हुआ महंगा
दरअसल, तब से भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो रेट में बढोतरी की है. तभी से एक-एक कर सभी बैंक अपने एमसीएलआर में बढोतरी कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने सभी टेन्योर के कर्ज को महंगा कर दिया है. बैंक ने एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 1 जून से लागू भी कर दी गई हैं. आपको बता दें कि बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज की ब्याज दर अब 8.65 फीसदी पर पहुंच गयी है. जिसके बाद ग्राहको ईएमआई ज्यादा देनी होगी..
PNB के सभी लोन हुए महंगे
सरकारी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक ने भी अपने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. जानकारी के मुताबिक पीएनबी ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद पीएनबी के एक साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.60 फीसदी , तीन साल के कर्ज की दर 8.90 फीसदी हो गई है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 6 महीने और 1 साल के टेन्योर के बीपीएस में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने 6 महीने के कर्ज की दर बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया.
HIGHLIGHTS
- पीएनबी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स
- नई दरें 1 जून से हुई लागू, ग्राहकों को जेब करनी होगी ओर ढीली
- बैंकों ने 6 महीने के कर्ज की दर बढ़ाकर की 8.75 फीसदी
Source : News Nation Bureau