Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 अक्टूबर यानी शनिवार को देर रात से देश के बड़े हिस्से में ई-टिकट बुकिंग सर्विस बंद रहेगी, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान ऑनलाइन टिकट की बुकिंग और ऑनलाइन पूछताछ समेत कई दूसरी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) कोलकाता की ओर जारी की गई सूचना के अनुसार कोलकाता PRS डाटा सेंटर (Kolkata Passenger Reservation System) में मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से शनिवार देर रात 11:45 से रविवार सुबह 5 बजे तक रेलवे की कई आनलाइन सेवा बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी
इन राज्यों में रेल यात्रियों को हो सकती है असुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नार्थ फ्रंटियर रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर से ही जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन रेलवे जोन के दायरे में आने वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे के आनलाइन टिकट, आनलाइन रिटायरिंग रूम की बुकिंग, पूछताछ जैसी जरूरी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयला को लाने ले जाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे में हो रहे मालगाड़ियों के लिए अतिरिक्त पटरी निर्माण की वजह से 20 अक्टूबर से कई ट्रेनों को अलग-अलग दिन में रद्द कर दिया गया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में कोलकाता-मदार, हावड़ा-भोपाल और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- शनिवार देर रात 11:45 से रविवार सुबह 5 बजे तक रेलवे की कई आनलाइन सेवा बंद रहेंगी
- ऑनलाइन टिकट की बुकिंग और ऑनलाइन पूछताछ समेत कई दूसरी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी