Indian Railway Alert: होली से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, कैंसिल हुई ये ट्रेनें

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे ने 13 ट्रेनों को कैंसिल और 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. होली के लिए अपने घर जाने की तैयारी कर चुके हैं तो रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी होना जरूरी है

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railway Cancelled Train

Indian Railway Cancelled Train( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway Update: रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे से एक बड़ी अपडेट आ रही है. भारतीय रेलवे ने होली से ठीक पहले यात्रियों को एक बड़ा झटका दे दिया है. भारतीय रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 13 ट्रेनों को रद्द किया है. इसके साथ ही 23 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव रहेगा. ऐसे में अगर आप भी होली के लिए अपने घर जाने की तैयारी कर चुके हैं तो रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी होना जरूरी है.

इन ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी रद्द 

  1. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 09 मार्च को निरस्त रही साथ ही ट्रेन की सेवा 11, 13 और 16 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  2. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल की सेवा 11, 13, 15 और 18 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  3. 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस की सेवा 11 और 13 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  4. 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस की सेवा 13 और 15 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  5. 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की सेवा 12 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  6. 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस की सेवा 14 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  7. 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस की सेवा 09 मार्च को रद्द रही साथ ही 12 एवं 16 मार्च, 2022 को भी ट्रेन रद्द रहेगी.
  8. 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस की सेवा 13 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  9. 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस की सेवा 10 और 17 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  10. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस की सेवा 10 - 15, मार्च, 2022 तक रद्द रहेगी.
  11. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस की सेवा 11- 16, मार्च, 2022 तक रद्द रहेगी
  12. 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस की सेवा आज यानि 10 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.
  13. 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस की सेवा 13 मार्च, 2022 को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Budget 2022: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल, बजट में हुआ ऐलान

रूट बदल कर चलेंगी ये ट्रेनें

  1. दरभंगा से 12, 14 और 16 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले रूट छपरा-भटनी-मऊ से चलेगी
  2. मुजफ्फरपुर से 10 और 17 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस बदले रूट छपरा-भटनी-औड़िहार से चलेगी.
  3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08- 18 मार्च, 2022 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12562 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस बदले रूट औड़िहार-भटनी-छपरा से चलेगी.
  4. अहमदाबाद से 09, 11, 13 और 16 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बदले रूट मऊ-भटनी-छपरा से चलेगी.
  5. अजमेर से 10 और 14 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस बदले रूट मऊ-भटनी-छपरा से चलेगी.
  6. आनन्दविहार टर्मिनस से 10, 15 और 17 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस बदले रूट भटनी-सीवान-छपरा से चलेगी.
  7. आनन्दविहार टर्मिनस से 09 और 16 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस बदले रूट औड़िहार-भटनी-छपरा से चलेगी.
  8. किशनगंज से 13 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस बदले रूट छपरा-भटनी-मऊ से चलेगी.
  9. अमृतसर से 14 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस बदले रूट मऊ-भटनी-छपरा से चलेगी.
  10. बरौनी से 17 और 18 मार्च, 2022 चलने वाली ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बदले रूट छपरा-भटनी-औड़िहार से चलेगी.
  11. अमृतसर से 18 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी बदले रूट मऊ-भटनी-छपरा से चलेगी.
  12. आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल बदले रूट औड़िहार-भटनी-छपरा से चलेगी.
  13. गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा 10 मार्च 2022 को विशाखापट्नम से बदले रूट वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निश्सातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा हो कर चलेगी.
  14. गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्नम रेलसेवा 12 मार्च को भगत की कोठी से बदले रूट वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना- बीना मलखेड़ी होकर चलेगी.
  15. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार जंक्शन रेलसेवा 10 मार्च 2022 को कोलकाता से बदले रूट वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर- नागदा-कोटा से होकर चलेगी.
  16. गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा 10 मार्च 2022 को भागलपुर से बदले रूट वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा से होकर चलेगी.
  17. गाड़ी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा 12 मार्च 2022 को अजमेर से बदले रूट वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशांतपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी से होकर चलेगी.
  18. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा 12 मार्च को उदयपुर से बदले रूट वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी से होकर चलेगी.
  19. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा 13 मार्च 2022 को शालीमार से बदले रूट वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा से होकर चलेगी.
  20. गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा 13 मार्च को दुर्ग से बदले रूट वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा से होकर चलेगी.
  21. गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा 13 मार्च को बीकानेर से बदले रूट वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी से होकर चलेगी.
  22. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 10 और 14 मार्च 2022 को अजमेर से बदले रूट वाया महूं ज.-भटनी-छपरा से होकर चलेगी.
  23. गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 13 मार्च 2022 को किशनगंज से बदले रूट वाया छपरा-भटनी-महूं से होकर चलेगी.

HIGHLIGHTS

  • नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रहेंगी ट्रेनें रद्द
  • बदले हुए रूट से भी चलेंगी कुछ ट्रेनें
भारतीय रेलवे Cancelled Train Indian Railway Update भारतीय रेलवे लेटेस्ट न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment