Indian Railway-IRCTC: दिवाली (Diwali 2019) और छठ (Chhat Puja 2019) के लिए अगर आप ट्रेन में रिजर्वेशन कराना चाह रहे हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) की इस सुविधा के जरिए आप बगैर भुगतान किए टिकट की बुकिंग (Train Ticket Booking) करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: बैंक के पूर्व MD जॉय थॉमस को जेल भेजा गया
IRCTC का epaylater service
दरअसल, IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के साथ ई-पे लेटर सेवा (epaylater service) के लिए समझौता किया है. रेल यात्री इस सेवा के जरिए बगैर पैसे के भी टिकट की बुकिंग करा सकेंगे. हालांकि यात्रियों को बकाया रकम जमा कराने के लिए 14 दिन का समय भी दिया जाएगा. मतलब ये कि यात्री बुकिंग के 14 दिन बाद भुगतान कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: खरीफ फसल से सुधरेगी अर्थव्यवस्था की हालत, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
दिवाली और छठ पर्व के लिए बगैर पैसे के कैसे बुक करें टिकट
- टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के अकाउंट पर लॉगइन करना होगा
- लॉगइन करने के बाद जिस जगह की टिकट बुक करनी है वहां के लिए ट्रेन का चयन करके बुक नाउ के ऑप्शन का चुनाव करें
- बुक नाउ ऑप्शन का चुनाव करने के बाद नए पेज पर पैसेंजर की पूरी जानकारी और कैप्चा भरने का ऑप्शन आएगा
- कैप्चा भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद ePayLater पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है
- रजिस्ट्रेशन के बाद बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा, इसका चयन करने के बाद बगैर भुगतान किए टिकट मिल जाएगा