कृपया ध्यान दें, ट्रेन में किसी की नींद में डाली खलल तो लगेगी जुर्माने की चपत

Indian Railway: नींद में खलल पड़ने पर अगर यात्री इसकी शिकायत करता है तो रेलवे संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाही करेगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railways

Indian Railways ( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Indian Railway: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के नियम-कानूनों के प्रति सचेत करता है. हाल ही में ट्रेन में चेन की पुलिंग को लेकर नियमों के प्रति रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को जागरुक किया था. वहीं नया अपडेट ट्रेन में नींद की झपकी लेने वालों के लिए आ रहा है. अगर आप भी ट्रेन में यात्रा के दौरान झपकी लेते हैं तो खुश हो जाइए. रेलवे में ट्रेन में यात्रा के दौरान सोने वाले यात्रियों के लिए नया नियम बनाया है. दरअसल रेलवे को लगातार ऐसी शिकायतें मिलती हैं जिनमें सोने वाले यात्री को नींद के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरा यात्री या तो फोन पर जोर-जोर से बातें करता है या अपने मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में म्यूज़िक सुनता है. इससे सोने वाले यात्री की नींद में खलल होती है. इसके लिए रेलवे का नया नियम आया है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः Pan Card, Aadhar Card के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, मिलेगी अब ये सुविधा

नींद में खलल पड़ने पर अगर यात्री इसकी शिकायत करता है तो रेलवे संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाही करेगा.रेल मंत्रालय ने इस सभी जो़न को नियम को तुरंत लागू करने के आदेश दिए हैं. ट्रेन में शोर मचाने वाला व्यक्ति अगर आपत्ति जताता है तो इसके लिए ट्रेन में मौजूद स्टाफ इस समस्या को सुलझाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ट्रेन में सोने वाले यात्री नींद में खलल पर कर सकते हैं शिकायत
  • रेलवे के हर ज़ोन में लागू होगा सोने को लेकर आया यह नया नियम
INDIAN RAILWAYS indian railways update Indian Railways News Indian Railways rules indian railways latest Indian Railways recent update
Advertisment
Advertisment
Advertisment