Indian Railway Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में घर से अलग रह रहे लोगों ने घर जाने की तैयारी कर ली है. होली पर अपने-अपने घर लौटते यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है. बहुत से लोगों ने ट्रेन की टिकटें भी बुक करवा ली है. होली पर घर जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने भी होली को लेकर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली और मुंबई सैंट्रल-जयपुर-बोरीवली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इन स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल के बारे में जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है.
यह भी पढ़ेंः PPF Account Alert: एक से अधिक PPF अकाउंट हैं तो आपको जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर
इस रूट पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी नंबर 09035/09036, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट होली स्पेशल (1 ट्रिप)
गाड़ी नंबर 09035, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार 16 मार्च 2022 को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11.00 बजे चलेगी और 17 मार्च 2022 को सुबह 4.00 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी नंबर 09036, भगत की कोठी-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 17 मार्च 2022 को भगत की कोठी से सुबह 11.40 बजे चलेगी और 18 मार्च 2022 को भोर में 4.15 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ेंः गाड़ियों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मार्क को लेकर सरकार ने जारी किया नया नियम
गाड़ी नंबर 09039/09040, मुम्बई सैंट्रल-जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल (1 ट्रिप)
गाड़ी नंबर 09039, मुम्बई सैंट्रल-जयपुर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार, 16 मार्च 2022 को मुम्बई सैंट्रल से रात 11.55 बजे चलेगी और अगले दिन यानी 17 मार्च 2022 को शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 09040, जयपुर-बोरीवली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन गुरुवार, 17 मार्च 2022 को जयपुर से रात 9.15 बजे चलेगी और 18 मार्च 2022 को दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी.
HIGHLIGHTS
- उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने शेड्यूल की होली स्पेशल ट्रेन
- 16, 17 और 18 मार्च 2022 को चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन