Holi Special Trains 2020: अगर आप होली (Holi) के मौके पर अपने घर जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है. तो खुश हो जाइए रेलवे (Indian Railway) ने होली के खास मौके को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने नई दिल्ली, पटना, वाराणसी, अम्बाला, गया, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनों (Special Train) को चलाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, आज इस बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किन रूट पर चलने वाली हैं होली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आनंद विहार (टर्मि.)-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन (04022/04021) आनंद विहार स्टेशन से 8 मार्च को 00.10 बजे खुलेगी और उसी दिन 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. ट्रेन वापसी में पटना से आनंद विहार AC एक्सप्रेस 8 मार्च को ही पटना स्टेशन से 19.35 बजे खुलकर दूसरे दिन शाम 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. इलाहाबाद, गाजियाबाद, बक्सर, आरा और पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, नीलगाय और सांड अब फसल खराब नहीं कर पाएंगे, वैज्ञानिकों ने निकाल लिया हल
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वाराणसी के बीच भी 3 मार्च से 11 मार्च के दौरान स्पेशल ट्रेन 04074/04073 चलाई जाएगी. वहीं आनंद विहार (टर्मिनल) से माता वैष्णों देवी कटरा के बीच भी 2 मार्च से 13 मार्च तक भी होली स्पेशल ट्रेन 04401/04402 चलाई जाएगी. वहीं आनंद विहार (टर्मि.) से गया के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन 04402 चलाई जा रही है. इसके अलावा अन्य किस-किस रूट पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें.