Advertisment

Indian Railway: कई रूटों पर चलाई गईं 34 ट्रेन, यहां चेक कीजिए पूरी लिस्ट

Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सरकार के द्वारा कोविड-19 के लिए जारी किए गए बचाव और उसके रोकथाम हेतु दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 34 ट्रेनों के विस्तार का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा है कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी की गई है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सरकार के द्वारा कोविड-19 के लिए जारी किए गए बचाव और उसके रोकथाम हेतु दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. 

यह भी पढ़ें: बाइक पर बच्चों को बैठाया तो भरना पड़ेगा मोटा चालान, जानिए क्या है नियम

यहां देखिए 34 ट्रेनों की सूची

  • 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21.05.2021 को होगा
  • 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 24.05.2021 को होगा
  • 09129 बड़ोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 24.05.2021 को होगा
  • 09130 दानापुर-बड़ोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को होगा
  • 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को होगा
  • 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को होगा
  • 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 एवं 27 मई को होगा
  • 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 एवं 29 मई को होगा
  • 09601  24.05.2021 को बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा
  • 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 को होगा
  • 09303 डॉ. अंबेडकरनगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 28.05.2021 को होगा
  • 09304 गुवाहाटी-डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 31.05.2021 को होगा
  • 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 26.05.2021 को होगा
  • 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 29.05.2021 को होगा
  • 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.05.2021 को होगा
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को होगा
  • 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 23.05.2021 को होगा
  • 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 25.05.2021 को होगा
  • 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 26.05.2021 को होगा
  • 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 29.05.2021 को होगा
  • 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को होगा
  • 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 27.05.2021 को होगा
  • 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 को होगा
  • 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को होगा
  • 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17.05.2021 को होगा
  • 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18.05.2021 को होगा
  • 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20.05.2021 को होगा
  • 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 को होगा
  • 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21.05.2021 को होगा
  • 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 24.05.2021 को होगा
  • 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को होगा
  • 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.05.2021 को होगा
  • 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 19.05.2021 को होगा
  • 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 20.05.2021 को होगा

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 34 ट्रेनों के विस्तार का निर्णय लिया  
  • कोविड-19 के बचाव और उसके रोकथाम के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा
Indian Railway IRCTC Railway Bihar Special Trains
Advertisment
Advertisment