Indian Railway-IRCTC: अगर आप आज (सोमवार, 8 फरवरी 2022) ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की साबित हो सकती है. दरअसल, कोहरा और कम विजिबिलिटी की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को आज भी कैंसिल कर दिया है. ट्रेनों के बारे में जानकारी देने वाली रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट की ओर से कैंसिल, रीशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की सूची जारी की गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तक 408 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही 14 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 12 ट्रेनों डायवर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड होने पर मदद करेगा यह इंश्योरेंस, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, असम समेत उत्तर भारत की ओर से चलने वाली ट्रेनें ज्यादा प्रभावित हुई हैं. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को एक बार जरूर चेक कर लीजिए.
यह भी पढ़ें: LIC की बंद पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका, जानिए क्या है तरीका
बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों से संबंधित जानकारी के लिए एक वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट पर लोगों को ट्रेन के कैंसिल, डायवर्ट और रीशेड्यूल की जानकारी मिलती है. कैंसिल, डायवर्ट और रीशेड्यूल ट्रेनों की पूरी लिस्ट को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर चेक किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- कोहरा और कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेनें कैंसिल
- 14 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 12 ट्रेनों डायवर्ट किया गया है