अगर आप साल में कई बार रेल यात्रा करते है तो ये खबर आपके लिए ही है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आधार से टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए ये विशेष सुविधा दे रही है. दरअसल, अब आरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification) करने पर 12 टिकट बुक करने की सुविधा दे रही हैं. हालांकि ट्रेन टिकट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है. बता दें कि बिना आधार कार्ड के आप महीने में केवल 6 टिकट की बुक कर सकते हैं.
लेकिन अब यात्री महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे पर इसके लिए यात्रियों को अपना आधार कार्ड IRCTC अपडेट यानि कि लिंक करना होगा. आधार अपडेट होने के बाद ही आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है. तो हम आपको यहां स्टेप टू स्टेप बताएंगे कि आखिर IRCTC से आधार को कैसे लिंक करना है.
ये भी पढ़ें: Reliance Jio ने अपने ऐप में जोड़ी आपके लिए रेल यात्रा से जुड़ी ये बड़ी सुविधा
ऐसे करें लिंक अपना आधार-
1. सबसे पहले अपने IRCT अकाउंट में जाएं.
2. माय प्रोफाइल में जाकर अपडेट आधार पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
4. अब OTP को IRCTC पर डालें.
5. अब आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
6. अब आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं.