Advertisment

Indian Railway-IRCTC: धीरे-धीरे खत्म हो रहा है इंतज़ार, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए भारतीय रेलवे को मिली पर्यावरणीय मंज़ूरी

Indian Railway-IRCTC-Bullet Train Project: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी के यादव ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में आवश्यक वन्यजीव, वानिकी और तटीय विनियमन क्षेत्र की मंजूरी प्राप्त कर ली गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
bullet train

Indian Railway-IRCTC: Bullet Train( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे (Latest Railway News) को 508 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Ahmedabad-Mumbai Bullet Train Project) के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में सभी अपेक्षित वन्यजीव, वानिकी और तटीय विनियमन क्षेत्र की मंजूरी मिल गई है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी के यादव ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में आवश्यक वन्यजीव, वानिकी और तटीय विनियमन क्षेत्र की मंजूरी प्राप्त कर ली गई है. उन्होंने कहा कि 1,651 यूटिलिटी में से 1,070 को हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को झटका, चुनिंदा पोस्टपेड प्लान के दाम 50 रुपये बढ़ाए

गुजरात में 956 हेक्टेयर में से 825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया
यादव ने आगे कहा कि रेलवे को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आवश्यक भूमि का 67 प्रतिशत हिस्सा मिला है. गुजरात में अधिग्रहित भूमि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां 956 हेक्टेयर में से 825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जो कि 86 प्रतिशत है. इसके अलावा यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में 432 हेक्टेयर भूमि में से 97 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जो कि आवश्यक भूमि का केवल 22 प्रतिशत है, जबकि दादरा और नगर हवेली में आठ हेक्टेयर भूमि में से सात हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

यह भी पढ़ें: LPG Price Today: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के नए रेट जारी, चेक करें ताजा दाम

यादव ने आगे कहा कि रेलवे ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए गुजरात में 32,000 करोड़ रुपये की निविदाएं मंगाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की परियोजना की आधारशिला रखी थी. महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने की प्रारंभिक समय सीमा दिसंबर 2023 है. बुलेट ट्रेनों के लगभग दो घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हुए 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. इसकी तुलना में वर्तमान में मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को दूरी तय करने में सात घंटे लगते हैं, जबकि उड़ानों में लगभग एक घंटे का समय लगता है.

Indian Railway Latest IRCTC News भारतीय रेलवे Bullet Train Bullet Train News Latest Bullet Train News बुलेट ट्रेन बुलेट ट्रेन न्यूज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना Ahmedabad-Mumbai Bullet Train Project New Bullet Trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment