Indian Railway-IRCTC: दीपावली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर निम्न विशेष गाड़ियों (पुर्णतः आरक्षित) का परिचालन एक-एक फेरा हेतु किया जा रहा है. बता दें कि निम्न विशेष गाड़ियों (पुर्णतः आरक्षित) का परिचालन समस्तीपुर मंडल से होकर किया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने दीपावली (Diwali 2020) एवं छठ पर्व के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया करता है. दीपावली (Diwali Special Trains) एवं छठ पर्व के अवसर पर निम्न विशेष गाड़ियों (पुर्णतः आरक्षित) का परिचालन एक-एक फेरा हेतु किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अब संपत्ति को भी Aadhaar Card से जोड़ने की बात उठी, सर्वे में हुआ खुलासा

बता दें कि निम्न विशेष गाड़ियों (पुर्णतः आरक्षित) का परिचालन समस्तीपुर मंडल से होकर किया जाएगा. यह गाड़ियां पूर्व में परिचालित होने वाली विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त हैं. 

एक-एक फेरे वाली 20 ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

  • 08441 पुरी से मधुबनी स्पेशल ट्रेन  7 नवंबर 2020 शनिवार को पुरी से मधुबनी के लिए रवाना होगी
  • 06511 यशवंतपुर से जयनगर स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर शनिवार को यशवंतपुर से चलेगी
  • 07001 सिकन्दराबाद से दरभंगा पूजा स्पेशल 7 नवंबर शनिवार को सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए रवाना होगी
  • 07011 काचेगुडा से सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर शनिवार को काचेगुडा से सहरसा के लिए चलेगी
  • 08457 पुरी से सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर रविवार को पुरी से लेगी
  • 01151 नागपुर से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को नागपुर से चलेगी
  • 02151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सहरसा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को एलटीटी से सहरसा के लिए रवाना होगी
  • 02153 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सहरसा पूजा स्पेशल  9 नवंबर सोमवार को सहरसा के लिए चलेगी
  • 02157 एलटीटी से समस्तीपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से समस्तीपुर स्टेशन के लिए रवाना होगी
  • 08459 विशाखापतनम से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 20 बुधवार को विशाखापतनम से चलेगी
  • 07009 हैदराबाद से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर बुधवार को हैदराबाद से दरभंगा के लिए रवाना की जाएगी
  • 07010 दरभंगा से हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर रविवार को दरभंगा से हैदराबाद के लिए रवाना की जाएगी
  • 07003 हैदराबाद से रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी
  • 02821 रांची से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर और 20 नवंबर को रांची से रवाना होगी
  • 02822 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 17 नवंबर और 21 नवंबर को जयनगर से खुलेगी 
  • 02832 रांची से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर 2020 को रांची से रवाना होगी
  • 02831 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 19 नवंबर 2020 को जयनगर से खुलेगी
  • 02881 रांची से जयनगर स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर 2020 से रवाना होगी
  • 07004 रक्सौल से हैदराबाद पूजा स्पेशल 21 नवंबर को रक्सौल से खुलेगी
  • 02882 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 22 नवंबर को जयनगर से रवाना होगी

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सिर्फ 1 रुपये के नोट से लखपति बनने का मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

डीआरएम समस्तीपुर ने इन ट्रेनों की पूरी सूची जारी की है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों से यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. 

Indian Railway IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News भारतीय रेलवे Indian Railways Puja Special Trains List Festival Special Trains आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग Diwali Special Trains फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें festive special trains 2020 दीवाली स्पेशल ट्रेन
Advertisment
Advertisment
Advertisment