Advertisment

Indian Railway: गुर्जर आंदोलन के चलते आज इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन (Gujjar Agitation) की वजह से रेल यातायात प्रभावित है. आंदोलन की वजह से आज यानि 10 नवंबर 2020 को भी भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया है. गुर्जर आंदोलन की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में मालगाड़ियां स्थगित होने से उद्योगों को भारी नुकसान, रेलवे ने परिचालन से किया इनकार

आज इन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव

  • गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन  -उदयपुर सिटी , प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया रेवाड़ी - जयपुर- अजमेर-चंदेरिया 
  • गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली- इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर
  • गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर- नई दिल्ली  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- रेवाड़ी
  • गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाडी
  • गाड़ी संख्या 09037 (बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर
  • गाड़ी संख्या 09111 (वलसाड- हरिद्वार, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
  • गाड़ी संख्या 09042 (गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया आगरा कैंट -भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर- सवाई माधोपुर 
  • गाड़ी संख्या 02941 (भावनगर टर्मिनस -आसनसोल, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 10.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगराफोर्ट

Indian Railway Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे कई ट्रेनें रद्द इंडियन रेलवे न्यूज West Central Railway लेटेस्ट इंडियन रेलवे न्यूज Gurjar Movement Gujjar Agitation गुर्जर आंदोलन गुर्जर आरक्षण गुर्जर समुदाय
Advertisment
Advertisment
Advertisment