Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2020 Special Train List) पर यात्रियों को उनके गंत्वय तक जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा शुक्रवार यानि 20 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक पूर्णतः आरक्षित 7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किल, किसान संगठनों ने आंदोलन जारी रखने का किया फैसला
इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1- गाड़ी संख्या 05201/05202 पाटलिपुत्र- रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 के अनुसार होगी.
2- गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर- पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 15549/15550 के अनुसार होगी.
3- गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा- पाटलिपुत्र-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 13205/13206 के अनुसार होगी.
4- गाड़ी संख्या 05215/05216 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 15215/15216 के अनुसार होगी.
5- गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर- दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 13233/13234 के अनुसार होगी.
6- गाड़ी संख्या 03235 03236 साहिबगंज- दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 13235/13236 के अनुसार होगी.
7- गाड़ी संख्या 03241/03242 बांका- राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 13241 13242 के अनुसार होगी.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने दुर्घटना से बचाव के लिए उठाया ये बड़ा कदम, पढ़ें पूरी खबर
रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान COVID-19 से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.