देश करोड़ों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) लंबे समय बाद ये सुविधा शुरु करने जा रहा है. क्योंकि कोरोनाकाल की वजह से सुविधा बंद कर दी गई थी. आपको बता दें कि IRCTC ने ट्रेनों में करीब-करीब दो साल तक तैयार खाना बेचना बंद कर दिया था. लेकिन, IRCTC अब जल्द ही ये सेवा एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. IRCTC से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 30 दिसंबर से देशभर में चलने वाली 500 से भी ज्यादा ट्रेनों में तैयार खाना बेचना शुरू कर दिया जाएगा. अब किसी भी यात्री को खाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : Indian Railway: अब रेल सफर के लिए बुजुर्गों की होगी जेब ढीली, ये है नया नियम
दरअसल, कोरोनाकाल के चलते 20 मार्च 2020 से ट्रेनों में पेंट्री बंद कर दी गई थी. जिसके चलते देश के करोड़ों यात्रियों को ट्रेन में खाने की काफी समस्या हो रही थी.
आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट में गाड़ी संख्या, गाड़ी का नाम, श्रेणी, ठेकेदार का नाम आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. IRCTC ने बताया कि ट्रेनों की पूरी लिस्ट शाम तक आएगी.बताते चलें कि सामान्य दिनों में IRCTC देशभर में चलने वाली ट्रेनों में रोजाना लाखों प्लेट खाना परोसती थी, जिससे IRCTC को मोटा मुनाफा भी होता था. लेकिन, कोरोना के चलते सेवाएं बंद करने के बाद IRCTC को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा था.
अब उम्मीद की जा रही है कि ट्रेनों में एक बार फिर पैंट्री सेवाएं शुरू होने के बाद IRCTC की कमाई में बढ़ोतरी होगी. 30 दिसंबर के लिए अभी से तैयारी शुरु कर दी है. शुरुवाती दौर में 100 ट्रेनों में सुविधा शुरु कर दी जाएगी. इसके बाद सभी 500 ट्रेनों में खाने की सुविधा यात्रियों को मिलगी. पहले की तरह खाने का चार्ट भी लगाया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- IRCTC ने 30 दिसंबर से सुविधा शुरु करने की जानकारी की साझा
- कोरोनाकाल के चलते 20 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी सुविधा
- रेल मंत्री शीतकालीन सत्र के दौरान भी किया जिक्र