Indian Railway-IRCTC: यात्रा से पहले हासिल कर लें ट्रेन की स्थिति, आज देरी से चल रही हैं 27 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: गुरुवार को भी उत्तर भारत में कोहरे की वजह से सुपर फास्ट (Superfast Trains) और प्रीमियम ट्रेनों (Rajdhani Express) की रफ्तार थम गई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: कोहरे (Fog) के कहर की वजह से आज यानि शुक्रवार (29 जनवरी 2021) को 27 ट्रेनें देरी से चल रही है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक घना कोहरा और अन्य परिचालन समस्याओं की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. बता दें कि गुरुवार को भी उत्तर भारत में कोहरे की वजह से सुपर फास्ट (Superfast Trains) और प्रीमियम ट्रेनों (Rajdhani Express) की रफ्तार थम गई थी. 

यह भी पढ़ें: मुफ्त में LPG सिलेंडर बुक करने का सुनहरा मौका, जानिए कब तक है ऑफर

आज देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें 

  1. 02801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल
  2. 04217 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल
  3. 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल
  4. 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल
  5. 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल
  6. 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल
  7. 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
  8. 02555 गोरखपुर-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल
  9. 02451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
  10. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली
  11. 02275 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल
  12. 02553 इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल
  13. 02465 मधुपुर-आनंद विहार स्पेशल
  14.  04055 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल
  15.  02427 रीवा-आनंद विहार स्पेशल
  16.  02417 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल
  17.  02393 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 
  18.  02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी
  19.  02181 जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल
  20.  02447 मानिकपुर-निजामुद्दीन स्पेशल
  21.  02805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली स्पेशल
  22.  02779 वास्कोडिगामा-निजामुद्दीन स्पेशल
  23.  02615 मुंबईसीएसटी-नई दिल्ली स्पेशल
  24.  02171 मुंबई-निजामुद्दीन स्पेशल
  25.  02883 दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल 
  26.  02155 हबीबगंज-निजामुद्दीन स्पेशल
  27.  04007 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो के इन सस्ते प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा है बंपर डेटा

वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों, रेल उपयोगकर्ताओं और यात्रियों के लिए सलाह जारी की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी या गुप्त संख्या की जानकारी साझा नहीं करें. इसके अलावा अगर ऐसी कोई घटना घटित हो जाती है तो उसकी सूचना रेलवे सतर्कता को देनी चाहिए.

Indian Railway IRCTC Railway Latest IRCTC News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Train Ticket Booking Ticket Reservation System रेलवे खबरें
Advertisment
Advertisment
Advertisment