Advertisment

Indian Railway: अगले साल रेल गलियारे के 40 फीसदी हिस्से पर मालगाड़ियों का परिचालन हो जाएगा शुरू

Indian Railway-IRCTC: मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाया जा रहा गलियारा (डीएफसी) भारतीय रेलवे (Railway) की बड़ी ढांचागत परियोजनाओं में से एक है. इस पर कुल 81,459 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अलग से बनाए जा रहे रेल गलियारे के 40 प्रतिशत हिस्से पर अगले साल से मालगाड़ियां चलना शुरू हो जाएंगी. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Dedicated Freight Corridor Corporation of India-DFCCIL) ने एक बयान में यह जानकारी साझा की है. मालगाड़ियों के लिये अलग से बनाया जा रहा गलियारा (डीएफसी) भारतीय रेलवे (Railway) की बड़ी ढांचागत परियोजनाओं में से एक है. इस पर कुल 81,459 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एक्सप्रेस होगी सबसे तेज चलने वाली पहली ट्रेन, जानिए कितनी होगी स्पीड

वित्त वर्ष 2020-21 में डीएफसी मार्ग का 40 प्रतिशत हिस्सा होना है पूरा: आर एन सिंह 
डीएफसी के तहत मुंबई में जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह से उत्तर प्रदेश में दादरी तक 1,504 किलोमीटर और पंजाब में लुधियाना से पश्चिम बंगाल में दानकुनी तक 1,856 किलोमटर लंबा पूर्वी गलियारा है. डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक आर एन सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में डीएफसी मार्ग का 40 प्रतिशत हिस्सा पूरा होना है. दिसंबर 2021 तक कानपुर, खुर्जा, दादरी, रेवाड़ी, अजमेर, पालनपुर से गुजरात के बंदरगाह तक मार्ग तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में औद्योगिक परिदृश्य मजबूत होगा. ज्यादातर खंड मार्च 2020 तक चालू हो जाएंगे जबकि शेष पूरा पूर्वी और पश्चिम गलियारा जून 2022 तक चालू होगा. 

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड की EMI से जुड़ी इन अहम बातों को आपको जरूर जानना चाहिए

अधिकारियों के अनुसार डीएफसी के अंतर्गत दादरी से रेवाड़ी का मार्ग तैयार होने से रेलवे की रो-रो सेवा (रोल-ऑन रोल-ऑफ) शुरू हो सकती है. इससे दिल्ली औरआसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण में कमी आएगी. रेलवे की रो-रो सेवा एक डिलिवरी मॉडल है. इसमें सामान से लदे ट्रकों को मालगाड़ियों के जरिये गंतव्य तक पहुंचाया जाता है, इससे सड़कों पर भीड़ कम होती है. बयान के अनुसार रेलवे तीन और गलियारे पर काम कर रही है. इनके लिये सर्वे का काम 2021 तक पूरा हो जाएगा. ये डीएफसी हैं- पूर्वी तट गलियारा, पूर्वी-पश्चिम गलियारा और उत्तर-दक्षिा उप-गलियारा. इन गलियारों को 2030 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

Indian Railway Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे Railway Ticket Booking Ticket Reservation System train running status माल गाड़ी इंडियन रेलवे न्यूज Goods Trains लेटेस्ट इंडियन रेलवे न्यूज Freight Trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment