अगर आप रेलवे (Railway) से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए

Indian Railway-IRCTC: रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डी.जे. नारायण ने कहा कि जहां भी ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटे से अधिक होगी, वहां वातानुकूलित कोच का इस्तेमाल जरूरी होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने कहा है कि भारतीय रेल नेटवर्क को उच्च गति की क्षमता वाले नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए व्यापक योजना पर काम कर रही है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डी.जे. नारायण ने कहा कि जहां भी ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटे से अधिक होगी, वहां वातानुकूलित कोच का इस्तेमाल जरूरी होगा. स्वर्णिम चतुर्भुज के ट्रैक को 130 किमी से 160 किमी प्रति घंटे की गति के लिए अपग्रेड किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सिनेमाघर 15 अक्टूबर से खुलेंगे, हर शो के बाद होगा सैनिटाइज

नॉन एसी स्लीपर कोच की जगह एसी कोच ट्रेनों में लगाए जाएंगे
जानकारी के मुताबिक नॉन एसी स्लीपर कोच की जगह एसी कोच लगाए जाएंगे. ये उन्हीं ट्रेनों के लिए होगा जो 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. नारायण ने कहा कि एसी कोच अनिवार्य रूप से  130 या 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की तकनीकी जरूरत है. कुछ कॉरिडोरों में गति क्षमता पहले ही 130 किमी प्रति घंटे पर अपग्रेड हो चुकी है. हवा और मौसम जैसे फैक्टर की वजह से केवल कुछ विशेष प्रकार के कोच ही हाई स्पीड पर चल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विदेश में रहते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस करा सकेंगे रिन्यू, मोटर एक्ट में होगा संशोधन

अधिकारी ने कहा कि रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) में एसी कोच का एक प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है. इसमें कुछ हफ्ते और लगेंगे. फिलहाल, 83 बर्थ वाले कोच का डिजाइन तैयार किया जा रहा है. योजना है कि इस साल 100 कोच और अगले साल 200 कोच बनाए जाएं. इन कोचों का मूल्यांकन किया जाएगा और इन कोचों को चलाने से प्राप्त अनुभव को आगे उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नॉन-एसी कोच वाले ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेंगी.

Indian Railway IRCTC IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News Latest Indian Railway News आईआरसीटीसी Indian Railway platform ticket भारतीय रेलवेे रेलवेे न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment