Indian Railway: भारत बंद की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं ने 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद (Bharat Band 8 December 2020) का आह्वान किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है.  केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं ने 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद (Bharat Band 8 December 2020) का आह्वान किया है. 

यह भी पढ़ें: अगर आप आज बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाना चाहते हैं तो यह खबर पढ़ लें

आंदोलन में उत्‍तर प्रदेश (UP), महाराष्‍ट्र (Maharashtra), मध्‍य प्रदेश (MP), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) समेत कई राज्यों के किसान शामिल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन की वजह से होने वाली गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए भारतीय रेलवे ने (Indian Railway) ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Trains) और कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट (Route Diversion) कर दिया है. इसके अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर भी रद्द कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: आजादपुर समेत दिल्ली की सभी सब्जी मंडियां आज रहेंगी बंद, पड़ सकता है सप्लाई पर असर

आंशिक रूप से रद्द होंगी ये ट्रेनें

  • 8 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में टर्मिनेट होगी नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन
  • 10 दिसंबर को नई दिल्ली से शुरू होगी अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) 
  • 8 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ में हो जाएगी टर्मिनेट 
  • 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होगी अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन 
  • 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन 
  • 9 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 
  • 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन 
  • 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (02358) स्पेशल ट्रेन
  • 8 दिसंबर 2020 को अंबाला में टर्मिनेट हो जाएगी कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 
  • 10 दिसंबर को अंबाला से शुरू होगी अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 
  • 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट होगी डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन
  • 11 दिसंबर को रद्द रहेगी अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05934) स्पेशल ट्रेन 

यह भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, ट्रेन की यात्रा हो सकती है महंगी, जानिए क्यों

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि रेलवे के द्वारा जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाता है उन ट्रेनों को आधे रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया जाता है और उसके बाद वे उसी जगह से फिर से प्रस्थान करती हैं. अजमेर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 09613 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा 09612 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से अजमेर लौटने वाली ट्रेन 9 दिसंबर 2020 को रद्द रहेगी. रेलवे ने डिब्रुगढ़ से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 05211 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर और अमृतसर से डिब्रुगढ़ लौटने वाली ट्रेन संख्‍या 05212 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को रद्द कर दिया है. अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर 2020 को डायवर्ट कर दिया गया है. 

Indian Railway IRCTC farmers-protest-live bharat-band farmers-protest-2020 Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे किसान आंदोलन भारत बंद कृषि कानून Kisan Bill नए कृषि कानून Bharat Band 8 December 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment