Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली पर घर जाने के लिए रेलवे ने किया इन ट्रेनों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्‍थान के यात्रियों के लिए होली (Holi Special Train List) के दौरान सफर को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अगर होली (Holi) के दौरान घर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्‍थान के यात्रियों के लिए होली (Holi Special Train List) के दौरान सफर को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वोत्तर के यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है. 

यह भी पढ़ें: PAN Card नंबर में छुपी हैं ये अहम जानकारियां, आप भी जानिए क्या है उनका मतलब

रेल मंत्री (Minister Of Railways) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि कोरोना के बाद अपनी सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी कर रही भारतीय रेल ने एक और निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि 16 फरवरी से डिब्रुगढ़ और दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी, इससे असम व दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को फायदा होगा.

नई ट्रेनों की लिस्‍ट
ट्रेन नंबर 02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से हर रविवार को आसनसोल से रात को 7.45 बजे चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से हर बुधवार को सुबह 11.05 बजे चलाई जाएगी 
ट्रेन नंबर 03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) ट्रेन 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे से चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 03024 - बिहार के गया से हावड़ा स्‍पेशल वाया साहिबगंज 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे चलेगी 
ट्रेन नंबर 03002- सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 13.40 बजे से चलेगी
ट्रेन नंबर 03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी  
ट्रेन का नंबर 03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे से चलेगी 
ट्रेन नंबर- 03402- बिहार के दानापुर-भागलपुर स्‍टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से हर दिन 4.05 बजे शाम दानापुर से खुलेगी 
ट्रेन नंबर 03419- बिहार के भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्‍टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से हर दिन 2.05 बजे यह ट्रेन भागलपुर से चलेगी 
ट्रेन नंबर 03420- बिहार के मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्‍टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से प्रतिदिन 23.07 बजे यह चलेगी 
ट्रेन नंबर 02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन जो 4 फरवरी से हर गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे से चलेगी 
ट्रेन नंबर 02316- राजस्‍थान उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे चलेगी 
ट्रेन नंबर 03165- कोलकाता- सीतामढ़ी (बिहार) स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी से चलेगी, यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 03166- बिहार सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से चलेगी, यह हर रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना चलेगी

यह भी पढ़ें:  दिल्ली-लखनऊ रूट पर 14 फरवरी से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया

हफ्ते में अब पांच दिन चलेगी डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) का परिचालन अब हफ्ते में पांच दिन किया जाएगा, अभी यह हफ्ते में एक दिन चलाई जाती है. मौजूदा समय में यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना की जाती है. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह साढ़े 5 बजे डिब्रूगढ़ पहुंच जाती है. इसके अलावा यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से हर गुरुवार को शाम 7.55 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.38 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब हफ्ते में पांच दिन रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और असम के यात्रियों को काफी फायदा होने की संभावना है. 

Indian Railway Railway News Railway Indian railway News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Latest Railway News Holi Special train Holi Special Train List इंडियन रेलवे Rail News
Advertisment
Advertisment
Advertisment