Advertisment

Indian Railway-IRCTC: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने इन रूटों पर किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने मौजूदा विवाह शादियों के सीजन में ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों (Tran Passengers) की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर ट्रेनें चलाने की घोषणा करता रहता है. रेलवे ने मौजूदा विवाह शादियों के सीजन में ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. उत्‍तर रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलयात्रियों (Rail Passengers) की सुविधा के लिए रेलवे निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: पंजाब में किसानों के विरोध को देखते हुए भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी सप्ताह में चार दिन 

04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 30.10.2020 से 30.12.2020 तक बरेली  से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार  को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30  बजे भुज पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 02.12.2020 से 01.12.2021 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 05.05  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी.

यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा (4311 का एक तरफा ठहराव), राजगढ़, बांदीकुई जं0, दौसा, गेटोर जगतपुरा, गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं0, फुलेरा जं0, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं0, फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, दीशा, भिलड़ी, दीओदर, राधानपुर, सांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर और अंजार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays December 2020: दिसंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी सप्ताह में तीन दिन 

04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05  बजे भुज पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को भुज से दोपहर 02.05  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली  पहुंचेगी.

यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं0, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा (4311 का एक तरफा ठहराव), राजगढ़, बांदीकुई जं0, दौसा, गेटोर जगतपुरा (4312 का एक तरफा ठहराव), गांधीनगर जयपुर, जयपुर जं0, फुलेरा जं0, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं0, फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, महेसाणा, अम्बली रोड, वीरमगांव जं0, धरंगधरा, हलवद, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: जानिए दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा कमोडिटी, करेंसी और शेयर मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

02237/02238 जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी  एक्सप्रेस स्पेशल दैनिक 

02238 जम्मूतवी–वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02237  वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक वाराणसी से दोपहर 12.40  बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.05  बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. 

 02238/02237 जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ निहालगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में कैसे करें निवेश, जानिए इस साल कितने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

04 02422/02421 जम्मूतवी-अजमेर- जम्मूतवी  एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक)

02422 जम्मूतवी-अजमेर दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक जम्मूतवी से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02421 अजमेर-  जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक अजमेर से दोपहर  02.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मू पहुंचेगी.

02422/02421 जम्मूतवी-अजमेर- जम्मूतवी  एक्सप्रेस स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी मार्ग में  किशनगढ, फुलेरा, जयपुर जं0, गाँधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं0, गढ़ी हरसरू, गुंडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली जं0, करनाल, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और कठुआ   रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.  

यह भी पढ़ें: 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए '0' लगाना होगा

04041/04042 दिल्ली जं0-देहरादून-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस स्पेशल दैनिक

04041 दिल्ली जं0-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल  रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक दिल्ली से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.25 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04042 देहरादून-दिल्ली जं0  एक्सप्रेस स्पेशल  रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक देहरादून से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सवेरे 07.25 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी.

04041/04042 दिल्ली जं0-देहरादून-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गढमुक्तेशर, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सियाऊ, हलदौर, बिजनौर, मुजम्मपुर नारायण, नजीबाबाद, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला और डोइवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: अगर आप ऑनलाइन सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें

02231/02232 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (दैनिक)

02231 लखनऊ- चंडीगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 30.12.2020 तक लखनऊ से रात्रि 10.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.05 बजे चंडीगढ़  पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02232 चंडीगढ़-लखनऊ  सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक चंडीगढ से रात्रि 09.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.30  बजे लखनऊ पहुंचेगी.
 
02231/02232 चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और  हरदोई  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बार ही करा पाएंगे आधार कार्ड में यह अपडेट, जान लें नहीं तो बढ़ सकती है मुसीबत
 
02448/02447 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल (दैनिक)
 
02448 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल दैनिक दिनांक 01.12.2020 से 30.12.2020 तक हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 08.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.30  बजे मानिकपुर जं पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक मानिकपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.25 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं0, आगरा छावनी, झांसी जं0, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड, महोबा, बांदा, अत्तरा और चित्रकुट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Indian Railway IRCTC IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Special Trains इंडियन रेलवे Festival Special Trains इंडियन रेलवे न्यूज लेटेस्ट इंडियन रेलवे न्यूज festive special trains 2020 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
Advertisment
Advertisment