Indian Railway-IRCTC: कोहरे की वजह से काफी देरी से चल रही है ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे (Railway) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) भी चलाने की घोषणा की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अगर ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लीजिए. दरअसल, लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे (Railway) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) भी चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने इसके साथ ही यात्रियों से फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, लेवल क्रॉसिंग या सब-वे को पार करने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़ते समय नोटिस पीरियड नहीं किया पूरा, तो लग सकता है बड़ा झटका

देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट

  • 02138 फिरोजपुर-मुंबई स्पेशल
  • 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल
  • 02451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
  • 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल
  • 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02417 प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली स्पेशल
  • 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल
  • 02465 मधुपुर-आनंद विहार स्पेशल
  • 02595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर
  • 05014 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल

यह भी पढ़ें: महज आधे घंटे में घर पहुंचेगा LPG सिलेंडर, जानिए कब शुरू होगी ये सुविधा

तीन जोड़ी स्पेशल चलाने की घोषणा

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05057/05058 गोरखपुर-आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 05025/05026 मऊ जंक्शन-आनंद विहार-मऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल और बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है. 

इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि अपनी और रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए केवल निर्धारित स्थानों जैसे- फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, लेवल क्रॉसिंग या सब-वे इत्यादि से ही रेल पटरियां पार करनी चाहिए.  

Indian Railway Indian Railway Alert IRCTC Railway IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Train Ticket Booking इंडियन रेलवे इंडियन रेलवे न्यूज कैंसिल ट्रेनें
Advertisment
Advertisment
Advertisment