Indian Railway-IRCTC: ट्रेन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं में बदलाव करता रहता है. ताजा मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) कई यात्री ट्रेनों में जरूरत के अनुसार स्लीपर बोगियों के स्थान पर साधारण बोगियां लगाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने 13 ट्रेनों में बदलाव करने की योजना बनाई है और इसके तहत स्लीपर श्रेणी की 2 बोगियों को निकालकर साधारण श्रेणी (जनरल क्लास) की 2 बोगियों को जोड़ने का काम किया जाएगा. बता दें कि कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के बाद रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन सभी 13 ट्रेनों को 7 अक्टूबर 2021 से चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: विदेश से अपने डिजिटल वॉलेट में मंगा सकेंगे पैसा, Paytm ने उठाया ये बड़ा कदम
इन 13 ट्रेनों में होगा बदलाव
- 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09617/09614, मदार-उदयपुर सिटी-मदार स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जाएंगे
- 09703/09704, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगेंगे
- 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09727/09728, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जाएंगे
- 09729/09730, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09735/09736, फुलेरा-रेवाडी-फुलेरा स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09719/09720, जयपुर-सूरतगढ-जयपुर स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे
- 09723/09724, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जाएंगे
- 09725/09726, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल में 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जाएंगे
बता दें कि IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग कराने पर यात्रियों को एक ऑप्शन मिलता है. यात्रियों को इस ऑप्शन में इंश्योरेंस कवर लेना है या नहीं लेना है उस पर टिक करना होता है. आपने अगर इंश्योरेंस कवर वाले ऑप्शन का चुनाव कर लिया है तो ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने या अस्थायी तौर पर विकलांग होने की स्थिति में 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है. यात्री कोस्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 7.5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. दुर्घटना होने की वजह से अस्पताल में भर्ती यात्री को इलाज के लिए 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. बता दें कि इस इश्योरेंस के लिए यात्री को महज 49 रुपये का खर्च उठाना पड़ता है.
HIGHLIGHTS
- रेलवे कई यात्री ट्रेनों में स्लीपर बोगियों के स्थान पर साधारण बोगियां लगाने जा रहा है
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने 13 ट्रेनों में बदलाव करने की योजना बनाई