Advertisment

Indian Railways: 1 जनवरी 2022 से रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, नए साल पर लाखों यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railways: इंडियन रेलवे देश की ऐसी सेवा है. जिससे रोजाना लाखों यात्रियों (millions passengers) का सीधा संपर्क रहता है. आपको बता दें कि रेलवे नए साल पर यात्रियों को ये गिफ्ट (news year gift) देने जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Railway sarvive

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: इंडियन रेलवे देश की ऐसी सेवा है. जिससे रोजाना लाखों यात्रियों (millions passengers) का सीधा संपर्क रहता है. आपको बता दें कि रेलवे नए साल पर यात्रियों को ये गिफ्ट (news year gift) देने जा रहा है. जिसे सुनकर आपको खुशी जरूर होगी. 1 जनवरी 2022 से रेलवे कुछ ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कराने की सुविधा देने वाला है. जिससे लाखों यात्रियों को सीधे फायदा मिल जाएगा. क्योंकि अभी तक सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही आप ट्रेन में सफर कर सकते थे. क्योंकि रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान ये सुविधा पूरी तरह बंद कर दी थी. अब इसे फिर से खोलने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें : Electric कार खरीदने वालों की हुई चांदी, नितिन गडकरी ने की ये बड़ी घोषणा

दरअसल, कोरोनाकाल (covid-19) के दौरान रेलवे ने अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा पर पाबंदी लगा थी. इसका कारण संक्रमण को फैलने से रोकना था. लेकिन 1 जनवरी 2022 से रेलवे ने इस सुविधा को फिर से शुरु करने की घोषणा कर दी है. हालाकि शुरुवात में ये सुविधा देश की कुछ ही ट्रेनों में शुरु की जाएगी. यदि सबकुछ ठीक रहा तो बाद में सभी ट्रेनों में ये सुविधा शुरु कर दी जाएगी.

इन ट्रेनों में मिली सुविधा 

1. ट्रेन नंबर-12531
रूट: गोरखपुर-लखनऊ
कोच: D12-D15 और DL1

2. ट्रेन संख्या-12532
रूट: लखनऊ-गोरखपुर
कोच: D12-D15 और DL1

3. ट्रेन संख्या-15007
रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच: D8-D9

4. ट्रेन संख्या-15008
रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच: D8-D9

5. ट्रेन संख्या-15009
रूट: गोरखपुर-मैलानी
कोच: D6-D7 DL1 और DA2

6. ट्रेन संख्या-15010
रूट: मैलानी-गोरखपुर
कोच: D6-D7 DL1 और DL2

7. ट्रेन संख्या-15043
रूट: लखनऊ-काठगोदाम
कोच: D5-D6 DL1 और DL2

8. ट्रेन संख्या-15044
रूट: काठगोदाम-लखनऊ
कोच: D5-D6 DL1 और DL2

9. ट्रेन संख्या-15053
रूट: छपरा-लखनऊ
कोच: D7-D8

10. ट्रेन संख्या-15054
रूट: लखनऊ-छपरा
कोच: D7-D8

11. ट्रेन संख्या-15069
रूट: गोरखपुर-ऐशबाग
कोच: D12-D14 और DL1

12. ट्रेन संख्या-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 और DL1

13. ट्रेन संख्या-15084
रूट: फर्रुखाबाद-छपरा
कोच: D7-D8

14. ट्रेन संख्या-15083
रूट: छपरा-फर्रुखाबाद
कोच: D7-D8

15. ट्रेन संख्या-15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: D14-D15

16. ट्रेन संख्या-15104
रूट: बनारस-गोरखपुर
कोच: D14-D15

HIGHLIGHTS

  • खोलने जा रहा है कोरोनाकाल मे बंद की हुई ये सुविधा 
  • जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी की जा सकेगी यात्रा
  • जिन ट्रेनों में 1 नए साल से ये सुविधा शुरू होने जा रही है रेलवे उनकी लिस्ट जारी की है 

Source : News Nation Bureau

Breaking news Indian Railway IRCTC trending news Indian railway News IRCTC News indian railways update letest news Indian Railway breaking news Indian Railways latest news going to make this big change January 1 2022 news year gift इंडियन रेलवे न्यू ईयर ग
Advertisment
Advertisment