Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे शुरू करने जा रहा है 660 ट्रेनें, जानिए कौन-कौन से रूट हैं शामिल

Indian Railway-IRCTC: रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारत के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ गिरने के साथ अनलॉक की प्रक्रिया और पिछले 12 दिनों के दौरान कोविड-19 मामलों की संख्या एक लाख से कम होने को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक महीने में 660 और ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना की गति सपाट होने के साथ, भारतीय रेलवे जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway-IRCTC: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, शताब्दी-दूरंतो समेत कई ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

 रेलवे MSPC HSP  कुल
CR  24 2 26
ECR 10 18
ER  64 4 68
NCR 16 0 16
NER  32 6 38
NFR 28 0 28
NR 158  0 158
NWR 32  2 34
SCR  20  64 84
SECR 16  0 16
SER  44  16   60
SR  66 4 70
WCR  28  28
WR  14  16
कुल   552  108 660

*MSPC– मेल/एक्सप्रेस स्पेशल, HSP– हॉलिडे स्पेशल

यह भी पढ़ें: वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत, वाहन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वैधता सितंबर तक बढ़ी 

18 जून तक लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना हो रहा है परिचालन 

कोविड की दूसरी लहर के गति पकड़ने से पहले, रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था. 18 जून 2021 तक, लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत है. मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. एक जून 2021 तक, लगभग 800 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं. एक जून से 18 जून 2021 तक की अवधि के दौरान, क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने केबल टीवी नेटवर्क नियमों में किया संशोधन, जानिए नागरिकों को क्या होगा फायदा

बयान में कहा गया कि क्षेत्रीय रेलवे मंडलों को स्थानीय हालात, टिकट मांग की स्थिति और क्षेत्र में कोविड के मामलों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन बहाल करने की सलाह दी जाती है. भारत में कोविड की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को निलंबित कर दिया था. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस का ग्राफ गिरने के साथ रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का किया ऐलान
  • 18 जून 2021 तक, लगभग 983 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है
Indian Railway Indian Railway Alert IRCTC IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News IRCTC Special Train Indian railway News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे Indian Railway Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment