Indian Railway-IRCTC: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर एक बार आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानि 6 जनवरी 2021 से कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेलवे ने 22 मार्च 2020 को कई ट्रेनों के संचालन को बंद करने का फैसला किया था. हालांकि रेलवे ने अब उनमें से कुछ ट्रेनों को आज यानि 6 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन का ट्रायल रन
कुछ पैसेंजर ट्रेनों का शुरू होगा संचालन
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ पैसेंजर ट्रेनों के अलावा गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेलवे कासगंज से कानपुर के बीच में भी कुछ ट्रेनों का संचालन करेगा. ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) के मुताबिक ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन 6 जनवरी से होगा. ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन भी आज से शुरू होगा. वहीं ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन 7 जनवरी से शुरू होगा.
— Eastern Railway (@EasternRailway) January 4, 2021
यह भी पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नया रेलवे माल पोर्टल लॉन्च किया, व्यापार में होगी आसानी
गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज यानि 6 जनवरी संचालित की जाएगी और यह ट्रेन 31 जनवरी तक संचालित की जाएगी. भारतीय रेलवे ने 6 जनवरी से 31 जनवरी तक ट्रेन नंबर 05046 संचालित करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए संचालित की जाएगी.
05009/05010 Gorakhpur-Mailani-Gorakhpur Special Train from 06.01.2021 till 31.01.2021@drm_drmizn pic.twitter.com/dtPe19MuAa
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) January 4, 2021
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, आगरा के लिए फिर से शुरू हो सकती है उड़ान सेवा
रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 05612 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांडेड एक्सप्रेस नई दिल्ली और ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ से आज खुलेगी.