Indian Railway News: आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहर रेलवे लाइन से जुड़ जाएंगे. इसी के साथ करीब 22 साल बाद इन शहरों का रेलवे लाइन से जुड़ने का सपना पूरा हो जाएगा. बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. जो कुल 1,26,366 किलोमीटर के दायर में फैला हुआ है. इसी के साथ भारतीय रेलवे का हर साल तेजी से विस्तार हो रहा है. देश के हर राज्य में रेलवे के विस्तान को लेकर काम जारी है. इसी कड़ी में 2000-01 के रेलवे बजट में मंजूर हुई रेलवे लाइन भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानें किसके सिर सजेगा देश की सत्ता का ताज?
2000-01 के बजट में मिली थी मंजूरी
दरअसल, भोपाल-रामगंज मंडी रेलवे लाइन को 2000-01 के बजट में मंजूरी मिली थी. तब से इस रेलवे लाइन का इंतजार मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. उनके ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि 262 किलोमीटर लंबी भोपाल-रामगंज मंडी रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. इस रेल लाइन का काम अब तक 114 किलोमीटर तक पूरा भी हो चुका है. बता दें कि 2000-01 के रेल बजट में मंजूर हुई इस रेल लाइन पर 2004 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था. हालांकि 20 साल गुजर जाने के बाद भी इस रेलवे लाइन का काम पूरा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, ली हार की जिम्मेदारी
इन इलाकों को होगा इस रेलवे लाइन से फायदा
बता दें कि भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में इससे फायदा होगा. इसमें मध्य प्रदेश का राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर, मुबारकगंज और दोराहा इलाकों को फायदा होगा. वहीं राजस्थान में घाटोली, इकलेरा, जूनाखेड़ा, झालरा पाटन और रामगंजमंडी के निवासियों को भी इस रेलवे लाइन के शुरू होने से काफी फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक, अकेले राजगढ़ जिले की 19 लाख से ज्यादा आबादी आने वाले दो साल के अंदर इस रेल लाइन से भोपाल, सीहोर और राजस्थान के कोटा से जुड़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: मिलीजुली सरकार चलाना होगा कठिन... NDA की सरकार पर जानें क्या बोले संजय राउत
दिसंबर 2025 तक पूरा होगा काम
वहीं रेलवे की प्रोजेक्ट समरी के मुताबिक, शुरुआत में इस रेलवे लाइन की लागत 424 करोड़ रुपये थी, जो बाद में संशोधित कर 2909 करोड़ रुपये कर दी गई. इसके बाद इसमें एक बार फिर से संशोधन किया गया और इसे बढ़ाकर 3032.46 करोड़ रुपये कर दिया गया. इस रेलवे लाइन को पहले मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इसे संशोधित करके अब दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. फिलहाल, इस रेलवे लाइन का 68 फीसदी काम पूरा हो चुका है, बाकी बचा निर्माण कार्य तेजी से जारी है. ये रेलवे लाइन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी. इस पर 4 मेन ब्रिज, 24 छोटे पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज और दो सुरंग होंगी. इस रेलवे लाइन पर ट्रेन अधिकतम 110 किमी की रफ्तार से चल सकेंगी.
HIGHLIGHTS
- रेलवे लाइन से जुड़ेंगे दो राज्यों के कई शहर
- मध्य प्रदेश और राजस्थान को मिलेगी नई रेल लाइन
- 2025 के आखिर तक चालू हो जाएगा नया रेलवे ट्रैक
Source :News Nation Bureau