Advertisment

Indian Railway News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने फिर बहाल की हमसफर एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक ट्रेन नंबर 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर (Weekly Humsafar Express) एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गयी है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Indian Railway

Indian Railway( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नॉन-इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक  किया है. यह नॉन-इंटरलॉकिंग एनएफआर रेलवे के रंगिया मंडल पर पंचरत्‍नम- दुधनोई के बीच दोहरीकरण के कारण हो रहा है. इसके लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway)ने 22 फरवरी को 17 ट्रेनों के रूट में बदलाव  किया था और 6 ट्रेनों को कैंसिल  किया था. इसके बाद उत्तर रेलवे  ने 23 फरवरी को 13 और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. इसी कड़ी में अब रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली. बीते गुरूवार को उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गई है. उत्तर रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक ट्रेन नंबर 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर (Weekly Humsafar Express) एक्‍सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गयी है. 
इसके तहत ट्रेन नंबर 22985 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस 5 मार्च 2022 से प्रत्‍येक शनिवार को उदयपुर सिटी से रात्रि 11.25 बजे प्रस्‍थान करेगी. यह अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 22986 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस 6 मार्च 2022 से प्रत्‍येक रविवार को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से शाम 04.15 बजे प्रस्‍थान करेगी. यह अगले दिन प्रात: 04.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसके साथ ही बता दें मार्ग में यह रेलगाड़ी मावली, चन्‍देरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और अलवर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

यह भी पढ़ेंः पत्नी के नाम म्यूचुअल फंड में करें निवेश, रिटायरमेंट पर मिलेगा करोड़ों का फायदा

एनएफआर रेलवे के रंगिया मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते  रेलगाड़ियों के बदलेंगे रूट
27 फरवरी 2022 को चलने वाली ट्रेन नंबर 15655 (कामाख्‍या-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस) को बहाल कर दिया गया है. इस ट्रेन को अब  बारास्‍ता कामाख्‍या-रंगिया-न्यूबोगाईगांव परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. 
पश्चिम रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के चलते 24 फरवरी 2022 को चलने वाली ट्रेन नंबर 19224(जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस ) को बारास्‍ता जोधपुर-भीलड़ी-पतन-महेसाणा से होकर चलाया जाएगा.
25 फरवरी 2022 को चलने वाली ट्रेन नंबर19223 (अहमदाबाद-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस) को बारास्‍ता महेसाणा-पतन-भीलडी-जोधपुर होकर चलाया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ट्रेन नंबर 22985 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस 5 मार्च 2022 से प्रत्‍येक शनिवार को चलेगी
  • ट्रेन नंबर 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी साप्‍ताहिक हमसफर की सेवा बहाल कर दी गई है
INDIAN RAILWAYS Indian Railways latest news
Advertisment
Advertisment