Advertisment

Indian Railway: अब नहीं छूटेगा यात्रियों का स्टेशन, रेलवे से शुरू की ये अहम सुविधा

Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम सेवा का शुभारंभ किया है. जिसके बाद आपकी नींद में खलल नहीं डल पाएगा. साथ ही आपका स्टेशन भी बिल्कुल नहीं छूट पाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम सेवा का शुभारंभ किया है. जिसके बाद आपकी नींद में खलल नहीं डल पाएगा. साथ ही आपका स्टेशन भी बिल्कुल नहीं छूट पाएगा. क्योंकि रेलवे की सेवा आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही सूचित कर देगा कि अगला स्टेशन आपका है. सुविधा को लेने के बाद आप अपनी सीट पर आराम से अपनी नींद भी पूरी कर सकेंगे. नई सुविधा शुरु करने के पीछे रेलवे का उ्देश्य यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने के साथ-साथ रेलवे की इनकम में भी इजाफा करना है. साथ ही यात्री भी अपना स्टेशन आने से पहले ही अलर्ट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : 1 अक्‍टूबर से बंद हो जाएंगी BS4 मानक वाली डीजल कार, सरकार ने सुझाया ये तरीका

ये है नई सुविधा 
आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार रात के समय कुछ यात्रियों का स्टेशन छूट जाने की शिकायत रहती है. अपने स्टेशन के चक्कर में यात्री को पूरी रात नींद से जाग-जागकर स्टेशन देखना होता है. यही नहीं इसके लिए यात्री किसी अन्य पैसेंजर को भी परेशान करता है. क्योंकि उसे उसका स्टेशन छूटने का डर सताए रहता है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने  "डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म" की सुविधा शुरू की है . सुविधा को लेने के बाद जहां आपकी नींद पूरी होगी. वहीं स्टेशन छूटने की चिंता भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. क्योंकि अलार्म आपका स्टेशन आने के 20 मिनट पहले ही आपको अलर्ट कर देगा.

कैसे लें सुविधा?
"डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म" सुविधा को लेने के लिए आपको रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॅाल कर अलार्म सुविधा की मांग करनी होगी. ये सुविधा आपको रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए ही दी जाती है. आपको 139 पर कॅाल कर पीएनआर नंबर दर्ज कराना होगा. इस सुविधा के लिए आपको महज 3 रुपए चुकाने होंगे. टोल फ्री नंबर पर कॅाल के बाद शेष जानकारी आपको मिल जाएगी. इसके बाद आपकी यात्रा पूरी तरह आरामदायक हो जाएगी. आप ट्रेन में भी चैन की नींद सो सकेंगे.

HIGHLIGHTS

  • 39 टोल फ्री नंबर डायल करके कर सकते हैं इस सुविधा की मांग 
  • सुविधा के बाद नींद में नहीं डलेगा आपकी खलल, आरामदायक होगी यात्रा 
  • सुविधा लेने के लिए महज 3 रुपए करने होंगे खर्च, 20 मिनट पहले आपको गणत्व्य का चल जाएगा पता

Source : News Nation Bureau

IRCTC INDIAN RAILWAYS भारतीय रेलवे Indian Railways rules railway passengers Indian RailwaysRailway Stationtrain journeyDestination Alert Wakeup
Advertisment
Advertisment