Advertisment

Indian Railway: अब ट्रेन से लेकर जाएं बारात, IRCTC दे रहा मौका, ये है बुकिंग का प्रोसेस

IRCTC Rule Changes: हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी एतिहासिक हो, उसमें कुछ ऐसा हो जो किसी की शादी में न हुआ हो. इसलिए कुछ लोग शादी में हेलीकॅाप्टर तक बुक कर लेते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
IRCTC

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

IRCTC Rule Changes:  हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी एतिहासिक हो, उसमें कुछ ऐसा हो जो किसी की शादी में न हुआ हो.  इसलिए कुछ लोग शादी में हेलीकॅाप्टर तक बुक कर लेते हैं. साथ ही कुछ लोग बड़ी-बड़ी गाड़ी में बैठकर बारात लेकर जाते हैं. यदि आपको बारात ले जाने के लिए ट्रेन मिल जाए तो कैसा लगेगा. जी हां आईआरसीटीसी ने नियमों में बदलाव किया है. जिसमें आप ट्रेन से भी अपनी बारात ले जा सकेंगे. यानि  कुछ नियमों का पालन करके आप ट्रेन से बारात ले जा सकेंगे. यही नहीं किसी ट्रिप या पार्टी के लिए भी आप ट्रेन बुक कर सकते हैं... 

35 फीसदी अधिक किराया 
अगर आप शादी के लिये रेल कोच या पूरी रेल बुक करना चाहते हैं तो निकटवर्ती रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक से बात करनी होगी.  इसके बाद आपको बता दें कि बारात के लिए ट्रेन बुक करने के लिए आपको आम किराये से प्रति व्यक्ति 35 फीसदी अधिक भुगतान एमुश्त करना होगा.  साथ ही रेलवे रूल के मुताबिक कुछ पैसा सिक्योरिटी के तौर भी भी नकद जमा करना होगा. यात्रा पूरी होते ही सिक्योरिटी आपको रिफंड कर दी जाएगी.  जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन के बाद आप निकटवर्ती स्टेशन पहुंचकर अपनी बारात ले जा सकते हैं. खासकर रेलवे ने ये नियम लंबी दूरी की बारात के लिए बनाया है. जहां कार व बसें जाने में परेशानी हो जाती है. 

बारात के लिए ट्रेन बुक करने का तरीका 
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजट करना होगा. साथ ही आईडी पासवर्ड बनाकर वेरिफिकेशन कराना होगा. पेन नंबर मेंशन करने के बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे दर्ज करके आपकी रिक्वेस्ट रेलवे के पास पहुंच जाएगी. इसके बाद निकटवर्ती रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन बुकिंग की बात करें. आगे की सभी जानकारी आपको स्टेशन से मिल जाएगी. जरूरी किराया भुगतान करने के बाद आपको रेल बुकिंग की अनुमती दी जाएगी. 

इतना आएगा खर्च 
आपको बता दें कि यदि आपको एक कोच बुक करना है तो 50 हजार रुपए जमा कराना होगा. वहीं यदि आपको 18 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक करनी है तो 9 लाख रुपए का खर्च आएगा. हॉल्टिंग चार्ज - 07 दिन के बाद 10 हजार रुपये प्रति कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जो ट्रेन आप बुक करेंगे. उसमें 18 से लेकर 24 कोच हो सकते हैं. वहीं बारात के लिए ट्रेन बुक करने के  लिए आपको 1 माह से लेकर 6 माह पहले ही बुक कराना होता है. अन्यथा बुकिंग की अनुमती नहीं दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC indian railways rule indian railways update book full train or coach IRCTC rules How to book Entire train through irctc
Advertisment
Advertisment
Advertisment