Indian Railway: होली में अब एक हफ्ते का समय भी नहीं रह गया है. ऐसे में घर-परिवार से दूर रह रहे लोगों को अपनों के साथ होली खेलने के लिए घर लौटना है. होली के इस मौके पर ट्रेन में सीट के लिए होड़ लगी होती है. ट्रेन की सीट कंफर्म होगी भी कि नहीं इस बात का ही पता नहीं लग पाता. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इस रिपोर्ट में ट्रेन में सीट को कंफर्म करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे. बता दें भारतीय रेलवे ने यात्रिओं की सुविधा के लिए अपना ऐप लॉन्च किया है. जिस पर ट्रेन- यात्रा से जुड़ी जानकारियां फोन पर एक टैप से आसानी से मिल जाती है. त्योहार के इस सीजन पर जब ट्रेन में सीट कंफर्म करवाना एक मुश्किल काम है ऐसे में भारत सरकार का यह ऐप आपको आसानी से घर पर बैठे ही ट्रेन की सारी जानकारी देगा.
आइआरसीटीसी (IRCTC) ऐप की मदद से ट्रेन में सीट को कंफर्म किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, दी ये सुविधा
ये है पूरा प्रोसेस
- स्मार्टफोन के यूजर्स को प्लेस्टोर से भारतीय रेलवे के इस ऐप को डाउनलोड करना होगा
- अब ऐप ओपन कर आइआरसीटीसी (IRCTC) की आई डी को बनाना होगा
- From और To के विकल्पों को भरना होगा
- यात्रा की तारीख को सेलेक्ट कर सर्च के विकल्प पर टैप करना होगा
- नए पेज पर अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्ध सीटों की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी
- अब जिस ट्रेन में आप यात्रा करना चाहते हैं उसे चुनना होगा
- यात्रा करने वाले यात्री की जानकारी भर कर एड्रेस भरना होगा
- Proceed To Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर सभी डिटेल्स को कंफर्म करना होगा
- सभी डिटेल्स कंफर्म करने के बाद पेमेंट करना होगा
- इस तरह सीट कंफर्म होते ही आपको यात्रा से जुड़ी जानकारी फोन की स्क्रीन पर दिख जाएंगी
यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम पर मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज और टैक्स पर छूट
इस प्रोसेस को आपको तेज गति से करना होगा, इंटरनेट स्लो होने की स्थिति में सीट कंफर्म होने में परेशानी आ सकती है. इसके साथ ही ट्रेन से यात्रा करने के लिए बहुत से यात्री ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे, ऐसे में ट्रेन की सीट तेजी से बुक हो जाती है.
HIGHLIGHTS
- फोन की मदद से आसानी से कर सकते हैं सीट कंफर्म
- भारतीय रेलवे के ऐप की मदद से सीट कंफर्म कर सकते है