Advertisment

यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, 30 जून से ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway: उत्तर रेलवे के सभी पांच डिवीजनों को रेलवे बोर्ड ने पत्र लिखकर जानकारी उपलब्ध करवाई है. कुछ ट्रेनों में पहले की तरह जनरल कोच की सुविधा अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railways

Indian Railways ( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए राहत की खबर आ रही है. 30 जून के बाद से यात्री अब जनरल टिकट खरीद कर ट्रेन में यात्रा कर सकेंगें. रेलवे से मिल रही जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में मई 2020 से बंद मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट (Unreserved Ticket) की सुविधा को बहाल किया जा रहा है. इसमें फरीदाबाद-पलवल सेक्शन के दिल्ली डिवीजन समेत फिरोजपुर, मुरादाबाद, लखनऊ व अंबाला कैंट से चलने वाली 256 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल की जाएगी. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है. कुछ ट्रेनों में पहले की तरह जनरल कोच की सुविधा अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी. उत्तर रेलवे के सभी पांच डिवीजनों को रेलवे बोर्ड ने पत्र लिखकर जानकारी उपलब्ध करवाई है. बता दें अभी तक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ रिजर्वेशन से ही यात्रा करने की अनुमति थी.

यह भी पढ़ेंः 22 मार्च को रवाना होगी ट्रेन, काशी नगरी के दर्शन करेंगे यात्री

इन रेलों में शुरू होगी जनरल टिकट की सुविधा
फरीदाबाद-पलवल सेक्शन से रवाना होने वाली 12925/26 पश्चिम एक्सप्रेस, 19019/20 देहरादून एक्सप्रेस, 22917/18 हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस, 18237/38 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 16317/18 कटरा एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12137/38 पंजाब मेल, 12919/20 मालवा एक्सप्रेस, 12617/18 मंगला एक्सप्रेस, 12721/22 दक्षिण एक्सप्रेस, 12415 इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 19325/26 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस, 11449/50 कटरा जबलपुर एक्सप्रेस, 12189/90 महाकौशल एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 18477/78 उत्कल एक्सप्रेस, 14309/10 उज्जैनी एक्सप्रेस, 12903/04 गोल्डन टेंपल, 12279/80 ताज एक्सप्रेस, 14211/12 आगर इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी. 

HIGHLIGHTS

  • रेलवे बोर्ड उत्तर रेलवे के डिविजनों को पत्र लिखकर दी जानकारी
  • 256 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी
INDIAN RAILWAYS Train Indian Railway News Train Indian Railway Rules Indian Railway Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment