Advertisment

भारतीय रेलवे ने उत्तर भारत के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें, महाराष्ट्र में लॉकडाउन के डर से पलायन

महाराष्ट्र में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने तक के संकेत दिए हैं. लॉकडाउन लगने की वजह से महाराष्ट्र में पलायन बढ़ गया है और बहुत से लोग दूसरे राज्यों में अपने घरों को जाने के लिए स्टेशनों पर जमा हो रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Maharashtra Lockdown: Indian Railway

Maharashtra Lockdown: Indian Railway( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी (COVID-19) के कारण एक बार फिर हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए. इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शामिल हैं. महाराष्ट्र में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने तक के संकेत दिए हैं. लॉकडाउन लगने के डर की वजह से महाराष्ट्र से पलायन बढ़ गया है और बहुत से लोग दूसरे राज्यों में अपने घरों को जाने के लिए स्टेशनों पर जमा हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजधानी ट्रेनों में सफर करना होगा और आरामदायक, जानिए किन सुविधाओं में हुआ इजाफा

मुंबई से जाने वाली ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन संख्या 01091 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-दानापुर विशेष (सोम, गुरु) 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक संचालित होगी. ट्रेन क्रमांक 01092 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई विशेष (मंगल, शुक्र) 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होगी.
ट्रेन संख्या  01093 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-गोरखपुर विशेष (सोम, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रवि) 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होगी. 01094 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई विशेष (सोम, मंगल, बुध, शुक्र, शनि और रवि) 23 अप्रैल से 2 मई तक संचालित की जाएगी.
ट्रेन संख्या 01129 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक चलेगी. ट्रेन संख्या 01130 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष (गुरु) 29 अप्रैल तक चलेगी.
ट्रेन संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई-गोरखपुर विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक संचालित की जाएगी. ट्रेन संख्या 01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई, विशेष (गुरु) 29 अप्रैल तक संचालित होगी.
ट्रेन संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई-दरभंगा विशेष (सोम) 26 अप्रैल तक संचालित होगी. ट्रेन संख्या 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक चलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने मुंबई और सूरत जाने और उधर से आने वाले यात्रियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 05181/05182 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को रवाना होगी और 15 अप्रैल को मुंबई से चलेगी. ट्रेन संख्या 05183/05184 गोरखपुर-सूरत स्पेशल 14 को गोरखपुर से व 15 को सूरत से वापस चलेगी. ट्रेन संख्या 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर ऐशबाग से रात 8 बजे, कानपुर से रात 9:40 बजे छूटकर तीसरे दिन 1:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे चलाई जाएगी. यह ट्रेन कानपुर से दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे, ऐशबाग से सुबह 9:10 बजे छूटकर गोरखपुर दोपहर 2:30 बजे पहुंच जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए, लॉकडाउन लगने के डर की वजह से पलायन बढ़ा
  • देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए 
     
Indian Railway Maharashtra Lockdown महाराष्ट्र लॉकडाउन महाराष्ट्र लॉकडाउन न्यूज़ maharashtra lockdown news
Advertisment
Advertisment
Advertisment