Indian Railway: अगर आप इन दिनों कहीं ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जरा सोच-समझकर ही बाहर निकलें, क्योंकि रेलवे ने कई रूट्स की ट्रेनों को खराब मौसम व कोहरे के चलते कैंसिल कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों के चक्कर कम कर दिये हैं. इसलिए irctc द्वारा सूची देखकर ही घर से बाहर निकलें. भारतीय रेलवे ने इस बात की घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि ट्रेनों की सूची में बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस जैसी शामिल हैं. बता दें कि दो दिन पहले 500 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और उससे पहले 1100 ट्रेन का रद्द किया गया है. किसी भी परेशानी से बचने के लिए पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक कर लें. उसके बाद ही घर से निकलें.
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर डिवीजन के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में स्टेशनों को जोड़ने वाली तीसरी लाइन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण से कई ट्रेनें 10 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं. नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 23 जनवरी को शुरू हुआ था. जिसके चलते मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में नई रेल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है, जिसे पूरा होने तक ट्रेनों को नहीं चलाया जाएगा. रेलवे ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस) संपर्क नंबर 39 पर यात्री अपने यात्रा संबंधी जानकारी ले सकते हैं.ये ट्रेनें की गई कैंसिल
2 फरवरी को ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल ट्रेन।
3 फरवरी को ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
5 फरवरी को ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस को 6 फरवरी तक रद्द है।
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस को 1 फरवरी से 8 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।
ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को 31 जनवरी से 7 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।
ट्रेन संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को 1 फरवरी, 6 और 8 फरवरी को रद्द है।
ट्रेन संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 2 फरवरी, 7 फरवरी को रद्द।
ट्रेन संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 2 फरवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 4 फरवरी से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 9 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस 3 से 10 फरवरी तक रद्द रहेगी।
HIGHLIGHTS
- खराब मौसम और कोहरा बना ट्रेन कैंसिल कराने में बड़ी वजह
- 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को किया गया रद्द
Source : News Nation Bureau