Advertisment

Indian Railway: बिहार रूट पर ट्रेन से यात्रा करने वाले सावधान, दर्जनों ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Canceled Trains: अगर आप भी 16 से 19 अक्टूबर के बीच ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि बिहार रूट की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. यही नहीं कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गय

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railway Canceled Trains: अगर आप भी 16 से 19 अक्टूबर के बीच ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि बिहार रूट की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. यही नहीं कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. साथ ही कईयों के रूट भी बदलने की खबर है. इसलिए यदि आपने इस अवधि का टिकट कराया है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें. अन्यथा परेसानी में फंस सकते हैं. ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे  नॉन इंटरलॉक कार्य और दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य बताया है. 

यह भी पढ़ें : Diwali और छठ पूजा पर ट्रेन में सीट की चिंता से मिलेगा छुटकारा, स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान

रिशेड्यूल ट्रेनें

रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार रूट पर इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.  साथ ही इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें रिशेड्यूल भी किया गया है. एर्नाकुलम से 13 अक्टूबर को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकूलम से 03 घंटा 30 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी. हावड़ा से 17 अक्टूबर को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 02 घंटा री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी. लालगढ़ से 17 अक्टूबर को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 01 घंटा 30 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जाएगी. 15 अक्टूबर तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल-14 और 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं  गाड़ी सं. 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल 14 और 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. 13 अक्टूबर तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस, गया और नवादा के बीच 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 13 अक्टूबर तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल, गया और नवादा के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक बरौनी से 17 अक्टूबर को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोंडा में किया जाएगा. लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ के बजाए गोंडा से ही खुलेगी.

HIGHLIGHTS

  • 16 से 19 अक्टूबर तक की गई दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, कईयों को किया गया रिशेड्यूल
  • कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, इंटरलॅाकिंग व दोहरीकरण की बताई गई वजह
  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें यात्री, नहीं तो होगी परेशानी

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS Indian Railways News diwali special train Chhath Puja Special Train Durga Puja Special Train Canceled Trains Bihar Going Train Bihar Train Alert
Advertisment
Advertisment