Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने देहरादून, सहारनपुर, मेरठ और दिल्ली होकर जाने वाली कई ट्रेनों (Trains) को रद्द कर दिया है और इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. इसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. देवबंद मुजफ्फरनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. कई के मार्ग भी बदले गए है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की बढ़त, 11 पैसे बढ़कर खुला भाव
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
- ट्रेन नंबर 14521 दिल्ली से अंबाला जाने वाली रेलगाड़ी छह मार्च तक निरस्त रहेगी
- ट्रेन नंबर 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस एक मार्च से छह जून तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 22660 देहरादून-कोच्चिवली एक्सप्रेस दो मार्च को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 12688/22688 देहरादून/चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 14318 देहरादून से इंदौर एक्सप्रेस को 29 फरवरी के लिए रद़द किया गया है
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सस्ते भाव पर सोने और चांदी में खरीदारी का मौका, कहीं मौका हाथ से निकल ना जाए
आंशिक रूप से निरस्त होने वाली वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 14511 प्रयाग-सहारनपुर एक्सप्रेस मेरठ-सहारनपुर के बीच पांच मार्च तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस मेरठ-देहरादून के बीच पांच मार्च तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 14512 सहारनपुर-प्रयाग एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ के बीच छह मार्च तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 19020 देहरादून से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस देहरादून से मेरठ के बीच छह जून तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 64562 अंबाला-दिल्ली पैसेंजर सहारनपुर से दिल्ली के बीच छह जून तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 54472 ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर सहारनपुर से दिल्ली के बीच छह जून तक रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर रेलगाड़ी सहारनपुर-दिल्ली के बीच तीन मार्च से छह मार्च तक रद्द रहेगी
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से जान लें आज कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी लिस्ट
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली रेलगाड़ियां
- ट्रेन नंबर-14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस टपरी-शामली-नई दिल्ली पांच और छह मार्च को संचालित होगी
- ट्रेन नंबर-14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस निजामुद्दीन-शामली-टपरी होकर पांच को संचालित होगी
- ट्रेन नंबर-14681 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस नई दिल्ली-शामली-टपरी होकर 6 मार्च को संचालित होगी