Indian Railway: भारत में करोड़ों यात्री ट्रेन से रोजाना सफर करते हैं. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको ट्रेन से जुड़े भारतीय रेलवे के नियमों की जानकारी होना जरूरी है. ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपनी सही जानकारी के आधार पर ही काम कर सकें. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कई बार ट्रेन का टिकट घर ही भूल जाते हैं ऐसे में यात्रियों के सामने बड़ी परेशानी आ खड़ी होती है. हालांकि कुछ यात्री अपने टिकट को स्मार्टफोन पर फोटो खींच कर रख लेते हैं लेकिन यह काम आएगा या नहीं इसकी दुविधा भी बनी रहती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन के टिकट को लेकर जरूरी नियम के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस केस में नहीं मान्य होता है ट्रेन के टिकट की स्मार्टफोन में फोटो
रेलवे का नियम कहता है कि अगर आपने टिकट रिजर्वेशन काउंटर (Reservation Counter)से खरीदा है, लेकिन उसे टीटी को नहीं दिखा पा रहे हैं तो आपके लिए यात्रा करना मुश्किल हो सकता है. सीट बर्थ कंफर्म होने के बाद भी टिकट का होना जरूरी माना गया है. स्मार्टफोन में मैसेज या टिकट की फोटो इस स्थिति में मान्य नहीं होता है. हालांकि कुछ शर्तों पर यात्री यात्रा कर सकता है. इसके लिए यात्री द्वारा टीटी को अपनी आइडेंटिटी प्रूव करना अनिवार्य होगा और साथ ही टिकट की कीमत के साथ जुर्माने की राशि भरनी होगी.
ये भी पढ़ेंः LIC की ये स्कीम बना देगी धनवान, सिर्फ इतने निवेश से मिलेंगे 45 लाख रुपए
इन लोगों को मिलती है स्मार्टफोन में टिकट की फोटो होने की सुविधा
इसके ठीक विपरीत अगर यात्री ऑनलाइन माध्यम से भारतीय रेलवे का टिकट खरीदता है तो उसके लिए कुछ सुविधाएं दी जाती हैं. अगर यात्री इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर टिकट खरीदते हैं तो स्मार्टफोन के जरिए टिकट की सॉफ्ट कॉपी मान्य होती है. रेलवे द्वारा सीट के कंफर्म होने का मैसेज भी इस स्थिति में मान्य हो जाता है. बता दें ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट होने की शर्त शुरुआती फेज़ में जरूरी थी लेकिन अब प्रिंटआउट नहीं होने पर भी यात्रा की जा सकती है.