बड़ा अपडेट! IRCTC ने कैंसिल की ये 273 ट्रेन यात्राएं, कहीं आप की तो नहीं?

Indian Railway Update: इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी मिली है कि आज रवाना होने वाली 253 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 20 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Indian Railways

Indian Railways ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway Update: ट्रेन में यात्रा करते हैं तो इस खबर को पढ़ कर यात्रा की तैयारी करें. भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी अपडेट आ रही है, जिसके मुताबिक आगामी 273 ट्रेन की यात्राओं को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. इस रिपोर्ट में आपके साथ कैंसिल ट्रेनों की जानकारी शेयर कर रहे हैं. पूरी लिस्ट चेक कर ही यात्रा के लिए सामान पैक करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे ने ऑपरेशनल और मेंटेनेंस कारणों की वजह से 273 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी मिली है कि आज रवाना होने वाली 253 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 20 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.  रद्द की गई इन ट्रेनों में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और असम में राज्यों से यात्रा करने वाली ट्रेनें थी.

यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं होने पर भी कर सकते हैं LPG सिलेंडर का पेमेंट, जानिए कैसे

19 मार्च 2022 को कैंसिल ट्रेन संख्या
00105 , 00123 , 03042 , 03051 , 03052 , 03057 , 03068 , 03085 , 03086 , 03087 , 03091 , 03094 , 03195 , 03411 , 03461 , 03468 , 03529 , 03530 , 03578 , 03591 , 03592 , 04620 , 05135 , 05146 , 05167 , 05168 , 05171 , 05172 , 05219 , 05245 , 05331 , 05364 , 05366 , 05445 , 05446 , 05701 , 05702 , 05717 , 05718 , 05750 , 05751 , 06486 , 06487 , 06488 , 06489 , 06659 , 06660 , 06919 , 06920 , 07321 , 07322 , 07329 , 07330 , 07331 , 07332 , 07377 , 07378 , 07381 , 07382 , 07795 , 07796 , 08303 , 08304 , 08437 , 08438 , 09110 , 09113 , 09440 , 09444 , 10101 , 10102 , 11097 , 15053 , 15083 , 15084 , 15111 , 15112 , 15709 , 15710 , 16511 , 16516 , 16539 , 16585 , 16595 , 17303 , 17304 , 17319 , 17320 , 18413 , 18414 , 20948 , 20949 , 31191 , 31311 , 31312 , 31411 , 31412 , 31414 , 31511 , 31512 , 31514 , 31612 , 31712 , 31721 , 31741 , 31811 , 31812 , 31911 , 31912 , 32211 , 32212 , 32213 , 33311 , 33512 , 33514 , 33651 , 33711 , 33712 , 33811 , 33812 , 33813 , 33814 , 33815 , 34111 , 34112 , 34114 , 34352 , 34411 , 34412 , 34511 , 34513 , 34711 , 34712 , 34713 , 34714 , 34715 , 34717 , 34791 , 34811 , 34812 , 34813 , 34814 , 34815 , 34882 , 34914 , 34935 , 34937 , 34981 , 36033 , 36034 , 36811 , 36812 , 36813 , 36814 , 36854 , 37211 , 37212 , 37213 , 37214 , 37216 , 37246 , 37253 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37309 , 37312 , 37314 , 37316 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37354 , 37371 , 37385 , 37386 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37521 , 37522 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37742 , 37743 , 37781 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 37811 , 37812 , 37814 , 37912 , 38302 , 38304 , 38306 , 38402 , 38404 , 38408 , 38702 , 38703 , 38704 , 38801 , 38802 , 38803 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47186 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47216 , 47220

इसके अलावा आप खुद भी कैंसिल ट्रेन की जानकारी स्मार्टफोन पर आसानी से ले सकत हैं. इसके लिए इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं:
enquiry.indianrail.gov.in/mntes वेबसाइट पर जाना होगा
यात्रा की तारीख को चनुना होगा
exceptional trains के विकल्प को चुनना होगा
कैंसिल ट्रेनें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
समय, स्टेशन और अन्य जानकारियों के साथ ट्रेन की पूरी लिस्ट के लिए 'fully' और 'partially' विकल्प को चुनना होगा. 

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे के अनुसार 20 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी आज
  • दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों की ट्रेन शामिल हैं
INDIAN RAILWAYS indian railways update indian railways cancelled train indian railways cancelled train for today indian railways latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment