Advertisment

खुशखबरीः भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए 'मेला स्पेशल' का तोहफा

Indian Railway-IRCTC: उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों के लिए 22 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा शुरू कर दी गई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railway-IRCTC:

Indian Railway-IRCTC:( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाते हुए मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगी. रेलवे की ओर से जयपुर और सादुलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार करने का ऐलान किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि जयपुर से सादुलपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 09705 और सादुलपुर से जयपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 09706 को हफ्ते में 5 दिन चलाया जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में जयपुर से 1 मार्च से 31 मई तक और सादुलपुर से 2 मार्च से 1 जून तक विस्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः अगले आदेश तक अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं रद्द, बबल सिस्टम के तहत जारी रहेंगी उड़ानें

इन ट्रेनों में शुरू की गई MST की सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल यात्रियों के लिए 22 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 04753/04754 भटिंडा-श्रीगंगानगर-भटिंडा, ट्रेन नंबर 04755/04756 श्रीगंगानगर-भटिंडा-श्रीगंगानगर, ट्रेन नंबर 04768/04769 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, ट्रेन नंबर 04775/04776 सादुलपुर-हनुमानगढ़-सादुलपुर, ट्रेन नंबर 04847/04848 रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, ट्रेन नंबर 04849/04850 रतनगढ़-चुरू-रतनगढ़, ट्रेन नंबर 04867/04868 रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, ट्रेन नंबर 04871/04872 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी, ट्रेन नंबर 04883/04884 मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड, ट्रेन नंबर 09695/09696, मारवाड़-मावली-मारवाड़, ट्रेन नंबर 04858/04857, चुरू-सीकर-चुरू.

यह भी पढ़ेंः हिट एंड रन मामला: पीड़ित की मौत होने पर अब परिजन को मिलेगा इतना मुआवजा

सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन
यात्रियों की सुविधा के लिए गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि 1 मार्च 2022 को गाड़ी संख्या 04786 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल ट्रेन सिरसा से नोखा की ओर प्रस्थान करेगी. सुबह 7.45 बजे यह गाड़ी प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 6 बजे यह नोखा पहुंचेगी. 3 मार्च 2022 को वापसी में ट्रेन नंबर 04785 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन नोखा से सिरसा के लिए प्रस्थान करेगी. इसके प्रस्थान का समय सुबह 9 बजे रहेगा और उसी दिन शाम को 6.40 बजे यह सिरसा पहुंच जाएगी.  

HIGHLIGHTS

  • जयपुर-सादुलपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में होगा विस्तार
  • उत्तर पश्चिम रेलवे की 11 जोड़ी ट्रेनों में MST की सुविधा रहेगी
INDIAN RAILWAYS Special Trains Indian Railway Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment