Advertisment

Indian Railways: इस रूट की 12 ट्रेन होंगी रद्द, क्रिसमस वैकेशन पर होगा असर, रेलवे ने बताई वजह

Christmas holiday: रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. प्रतिदिन रेलवे से करोड़ों यात्रियों का सीधा सरोकार होता है. वर्तमान में क्रिसमस वैकेशन चल रहा है. ऐसे काफी लोगों ने होलीडे पर आउटिंग का प्लानिंग किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Christmas holiday: रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. प्रतिदिन रेलवे से करोड़ों यात्रियों का सीधा सरोकार होता है. वर्तमान में क्रिसमस वैकेशन चल रहा है. ऐसे काफी लोगों ने होलीडे पर आउटिंग का प्लानिंग किया है. ऐसे असवर रेलवे ने इस रूट की 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसलिए संबंधित रूट पर टिकट बुक करने से पहले कैंसिल ट्रेनों कि लिस्ट जरूर चैक कर लें. ताकि बाद में परेशान न होना पड़े. इसके पीछे रेलवे ने रेलवे विस्तारीकरण का हवाला दिया है. हालांकि जो भी हो इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने का असर जरूर पड़ेगा. आइये जानते हैं किस रूट की ट्रेनें की गई कैंसिल...   

ये ट्रेनें की गई कैंसिल
19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस और 20 से 26 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है.
20 से 25 दिसंबर तक रतलाम से कोटा ट्रेन नंबर 19104 और कोटा से रतलाम चलने वाली ट्रेन को कैंसल किया गया है.
20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक ट्रेन नंबर 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर और ट्रेन नंबर 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर को कैंसल किया गया है.
ट्रेन नंबर 09358 रतलाम दाहोद पैसेंजर और दाहोद से रतलाम तक जाने वाली ट्रेन नंबर 09357 भी कैंसल रहेंगी.
24 और 25 दिसंबर को इंदौर से गांधीधाम और गांधीधाम से इंदौर आने वाली ट्रेन नंबर 20936 और 20935 सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
19 दिसम्बर इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 19320 इंदौर बेराबल एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी गई है.
20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19319 बेराबल से चलने वाली गाड़ी को भी कैंसिल कर दिया गया है.
ट्रेन नंबर 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा तक चलेगी और नागदा से दाहोद के के बीच 19 से 25 दिसंबर तक कैंसल रहेगी.
20 से 25 दिसंबर तक दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19339 नागदा से चलेगी और दाहोद से नागदा के बीच कैंसल रहेगी.

इनका बदला गया रूट

8 दिसंबर 2023 को ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस को डायवर्ट किया है.  उदयपुर सिटी मैसूरू वीकली एक्सप्रेस की डाउन ट्रेन नंबर 19668 को वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर चलाया जाएगा. 19, 21 और 23 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 22901 वाया अहमदाबाद-उसाखवा- हिम्मतनगर से होते हुए वडोदरा जाएगी. वहीं 20, 22 और 24 दिसंबर को उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्राइ वीकली एक्सप्रेस डाउन ट्रेन नंबर 22902 वाया उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद चलेगी.

HIGHLIGHTS

  • 19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक ट्रेनें कैंसिल होने का नोटिफिकेशन किया जारी
  • वेस्टर्न रेलवे रतलाम डिविजन पर चल रहा विस्तारीकरण का काम
  • रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल होने के पीछे बताई वजह, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा असर

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Western Railway Train cancelled Western Railway latest news western Railways
Advertisment
Advertisment
Advertisment