भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. मौजूदा समय में चल रही सभी ट्रेनें 'स्पेशल ट्रेन' के तौर पर चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल ने गुरुवार को 6 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. रेलवे के मुताबिक ये नई ट्रेनें इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला, इंदौर से चण्डीगढ़, इंदौर से ऊधमपुर, इंदौर से अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन और मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलेंगी.
1. 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक
गाड़ी संख्या 09337 इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन 28 फरवरी से शुरू होगा. ये ट्रेन रविवार को शाम 7.20 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन सोमवार को दोपहर 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09338 एक मार्च से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 3 बजे चलेगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
2. 09307/09308 इंदौर-चंडीगढ़-इंदौर साप्ताहिक
गाड़ी संख्या 09307 इंदौर-चंडीगढ़ के बीच 25 फरवरी से चलेगी. ये ट्रेन हर गुरुवार को सुबह 5.30 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 09308 होगा, जो हर शुक्रवार को शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ से चलेगी और अगले दिन शनिवार को सुबह 3.10 बजे इंदौर पहुंचेगी.
3. 09241/09242 इंदौर-ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक
गाड़ी संख्या 09241 इंदौर से ऊधमपुर के बीच 22 फरवरी से चलेगी. ये ट्रेन हर सोमवार को रात 11.30 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन मंगलवार को रात 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 09242 होगा, जो हर बुधवार को सुबह 11.10 बजे ऊधमपुर से चलेगी और अगले दिन गुरुवार को सुबह 11.15 बजे इंदौर पहुंचेगी.
4. 09325/09326 इंदौर-अमृतसर-इंदौर द्विसाप्ताहिक
गाड़ी संख्या 09325 इंदौर से अमृतसर के बीच 23 फरवरी से चलेगी. ये ट्रेन हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7.45 बजे इंदौर से चलेगी और अगले दिन रात 9.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 09326 होगा, जो हर गुरुवार और रविवार को आधी रात 1.50 बजे अमृतसर से चलेगी और अगले दिन आधी रात 12.55 बजे इंदौर पहुंचेगी.
5. 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट स्पेशल (हफ्ते में 3 दिन)
गाड़ी संख्या 02909 बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन के बीच 2 मार्च से चलेगी. ये ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.10 हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 02910 होगा जो हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन से शाम 4.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
6. 09009/09010 मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)
गाड़ी संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच 26 फरवरी से चलेगी. ये ट्रेन हर हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर को 3.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 09010 होगा, जो हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
Source : News Nation Bureau