Advertisment

Train Cancelled Today: यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस, आज 282 ट्रेनें हुईं रद्द

भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपडेट करता रहता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled Today

Train Cancelled ( Photo Credit : File)

Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपडेट करता रहता है. इसी कड़ी में रोजाना चलने वाले ट्रेनों को लेकर स्टेटस भी जारी किया जाता है. ताकि पैसेंजर्स को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. इनमें रद्द की जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ रूट बदलने वाली रेलगाड़ियों की स्थिति की भी जानकारी दी जाती है. इसी कड़ी में 6 दिसंबर 2022 को लेकर भी रेलवे की ओर से अहम जानकारी साझा की गई है. इसके तहत मंगलवार को कुल 282 ट्रेनों को रद्द किया गया है. यही नहीं कुछ ट्रेनें तो फरवरी तक के लिए ही कैंसिल कर दी गई हैं. अगर आप भी यात्रा की प्लानिंग कर रहें हैं और इन्हीं दिनों में भी ट्रेन टिकट की बुकिंग है तो निश्चित रूप से आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. आइए जानते हैं क्या है ट्रेनों को लेकर रेलवे का अपडेट...

Advertisment

भारतीय रेलवे की ओर से मंगलवार 6 दिसंबर के दिन कुल 282 रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग रूट्स की हैं. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 10 बजे तक 282 ट्रेनें तो पूरी तरह कैंसिल हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. यही नहीं इनमें कुछ के रूट में भी बदलाव किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - Train Cancelled News : रेल यात्रा से पहले देख लें ये सूची, 276 ट्रेनें रद्द, कई रेलगाड़ियों का बदला रास्ता

 

Advertisment

ट्रेनों का स्टेटस आप आसानी से चेक कर सकते हैं. इसको लेकर रेलवे की आधिकारीक वेबसाइट भी है. आप यहां enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं. 

16 ट्रेनें फरवरी तक कैंसिल

रेलवे ने पंजाब से चलने वाली कुल 16 ट्रेनों के फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है. दरअसल ठंड के मौसम और कोहरे के चलते लुधियाना रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब डेढ दर्जन ट्रेनें रद्द की गई हैं. इनमें अप-डाउन ट्रेनें शामिल हैं.  दरअसल इन्हें रद्द करने के पीछे यात्रियों की सुरक्षा बड़ी वजह है. इसके अलावा कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें लेट हो जाती थीं, ऐसे में यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ता था. यही वजह है कि, इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. 

ये ट्रेनें हैं शामिल

- अमृतसर- बनमनखुई

- अमृतसर-जयनगर

- अजमेर- अमृतसर

- टाटा नगर-अमृतसर

- कोलकत्ता-अमृतसर 

- अमृतसर-नंगल डैम

- चंडीगढ़ अमृतसर 

- दरभंगा अमृतसर 

Advertisment

यह भी पढ़ें - अब सिनेमा देखने शहर जाने की नहीं होगी जरूरत, गांव-गांव स्टार्ट होंगे सिनेमा हॅाल

बिना इंटरनेट के भी मिलेगी जानकारी

आप भी यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. या फिर 6 दिसंबर को ही आपकी ट्रेन है. तो एक बार घर से निकलने से पहले अपने रेलगाड़ी की स्थिति को सुनिश्चित जरूर कर लें. अगर वेबसाइट के जरिए आपको जानकारी हासिल नहीं कर पा रहे हैं, या फिर इंटरनेट की दिक्कत आ रही है तो भी आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प है. बिना इंटरनेट के आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के भी अपनी संबंधित ट्रेन के बारे में स्टेट जान सकते हैं. इसके लिए आपको 139 पर कॉल करना होगा. जहां आपको ट्रेन के कैंसिल होने से लेकर रूट बदलने जाने तक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी. 

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • इंडियन रेलवे का बड़ा अपडेट
  • मंगलवार को रद्द हुई कई ट्रेनें
  • 16 ट्रेनों को फरवरी तक किया कैसिंल
Train New Rules Todays Train Cancelled List आईआरसीटीसी ट्रेन स्टेटस Todays Trains Cancelled Indian Railway train cancelled refund ट्रेन शेड्यूल Train cancelled रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
Advertisment
Advertisment