G20 Summit 2023: 4 दिन कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट

G20 Summit 2023: भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो 9 को 12 ट्रेनें, 10 को 13 और 11 को 3 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Indian Railways

indian railways cancelled trains( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

G20 Summit 2023: देश की राजधानी नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक 20 देशों के समूह जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया के 30 से भी ज्यादा देशों को राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस सम्मेलन के महत्व को इस बात से भी आंका जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे ताकतवर नेता भी समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. नई दिल्ली में इस सम्मेलन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. पूरी राजधानी को जहां दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार ने कुछ कड़े कदम भी उठाए हैं. जैसे कि दिल्ली में होने वाले जी 20 के कारण कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने 2014 से अब तक कितनी बार ली छुट्टी,  RTI से हुआ खुलासा

ऐसे में 8 से 11 सितंबर को यात्रियों को अपनी ट्रेनों का पूरा अपडेट लेकर ही निकलना होगा. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो 9 को 12 ट्रेनें, 10 को 13 और 11 को 3 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

य्रे ट्रेनें रहेंगी रद्द- 

8 सितंबर को-

  • 14085 हरियाणा एक्सप्रेस
  • 14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

9 सितंबर को-

  • 04041 फरुखनगर स्पेशल
  • 04042 फरुखनगर स्पेशल
  • 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04435 मेरठ रेवाड़ी स्पेशल
  • 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
  • 14085 हरियाणा एक्सप्रेस
  • 14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
  • 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
  • 14086 हरियाणा एक्सप्रेस
  • 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
  • 14029 श्रीगंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस

10 सितंबर को-

  • 04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
  • 04435 रेवाड़ी मेरठ स्पेशल
  • 04499 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04500 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
  • 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
  • 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
  • 14029 श्रीगंगानगर दिल्ली
  • 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
  • 14085 हरियाणा एक्सप्रेस
  • 14086 हरियाणा एक्सप्रेस
  • 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

11 सितंबर को

  •  14086 हरियाणा एक्सप्रेस
  •  04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल 
  •  04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक 20 देशों के समूह जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है
  • इस सम्मेलन में दुनिया के 30 से भी ज्यादा देशों को राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे ताकतवर नेता भी समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं

Source : News Nation Bureau

g20-summit-2023 g20-summit-2023-delhi INDIAN RAILWAYS Indian Railways Latest News Update indian railways cancelled train Indian Railways news in Hindi Indian Railways trending news Indian Railways breking news G20 Summit 2023 in Delhi Cancelled Trains Tod
Advertisment
Advertisment
Advertisment