Indian Railways: इन 18 ट्रेनों का बदला टाइम-टेबल, जानें क्या है ताजा अपडेट

Indian Railways: अगर आप कहीं जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराने का प्लान कर रहे हैं तो कृपया रुक जाइये. क्योंकि आज ही रेलवे ने करीब 18 मुख्य ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अपडेट टाइम-टेबल देखकर ही टिकट बुक करें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ स

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: अगर आप कहीं जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराने का प्लान कर रहे हैं तो कृपया रुक जाइये. क्योंकि आज ही रेलवे ने करीब 18 मुख्य ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अपडेट टाइम-टेबल देखकर ही टिकट बुक करें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपको बता दें कि बदला हुआ टाइम-टेबल रेलवे ने 13 फरवरी यानि सोमवार से ही लागू करने के निर्देश जारी किये हैं. हालांकि जिन ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है. सभी पैसेंजर ट्रेन हैं. 

यह भी पढ़ें : IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में करें नेपाल टूर प्लान, पशुपतिनाथ जी के दर्शनों का मिलेगा मौका

रुटीन बदलाव 
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा ये बदलाव किसी कारणवस नहीं किया गया है. रेलवे की जानकारी के मुताबिक ये रूटीन बदलाव है. मौसम में बदलाव जब आता है तो रेलवे ट्रेनों का टाइम-टेबल चेंज करता है. सभी 18 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव को 13 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है. इसलिए सोच-समझकर ही टिकट बुक करें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है..

सभी 18 ट्रेनों का अपडेट टाइम-टेबल 
ट्रेन नंबर 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 12.55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03268 पटना-किउल मेमू 2.05 बजे किउल स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03224 फतुहा-राजगीर मेमू रात 8.30 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05243 सहरसा-समस्तीपुर मेमू रात 8.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05222 समस्तीपुर-सहरसा डेमू रात 11.25 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू रात 8.35 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05221 सहरसा-समस्तीपुर डेमू दोपहर 3.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू रात 9.05 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू दोपहर 1.10 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03337 पटना-गया मेमू गया स्टेशन से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी.
ट्रेन नंबर 03335 पटना-गया मेमू सुबह 8.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर  03263 पटना-गया मेमू रात 1.05 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.
ट्रेन संख्या 03217 बरौनी-दानपुर मेमू सुबह 9.30 बजे दानपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03286 आरा-पटना मेमू सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03353 पटना-गया मेमू दोपहर 11 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03222 आरा-पटना मेमू सुबह 8.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03365 पटना-गया मेमू शाम 4.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.

HIGHLIGHTS

  • इन ट्रेनों में आप यात्रा का मन बना रहे हैं तो कृपया टाइम-टेबल देख कर खरीदें 
  • बदला हुआ समय 13 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा 
IRCTC INDIAN RAILWAYS Indian railway News Train Indian Railway News IRCTC News Update Train Time Table Changed passenger trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment