Advertisment

Indian Railways: स्टूडेंट्स और दिव्यांगों को किराये में छूट, बुजुर्गों की मांग हुई खारिज

Senior citizens will not get discount on train fare:  वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी है. जी हां आपको बता दें कि कोरोना काल से ही वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलने वाली छूट बंद कर दी गई थी. तभी से दे

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Senior citizens will not get discount on train fare:  वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी है. जी हां आपको बता दें कि कोरोना काल से ही वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलने वाली छूट बंद कर दी गई थी. तभी से देश के वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल छूट को बाहल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा था. शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की समिति ने भी सीनियर सिटिजन की छूट बाहल करने की सिफारिस की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी. लेकिन शुक्रवार की शाम सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए फैसला सरकार के हाथ में डाल दिया है. हालांकि स्टूडेंट्स व दिव्यांगों के लिए जो छूट मिलती है. वह यथावत रहेगी. 

यह भी पढ़ें : Alert: अब बस में वीडियो देखा तो पड़ेगा महंगा, 5,000 रुपए का लगेगा मोटा जुर्माना

रेल मंत्री कर चुके हैं इनकार 

शीतकालीन सत्र के दौरान रेल मंत्री भी वरिष्ठ नागरिकों की छूट को लेकर इनकार कर चुके हैं. उनका कहना था कि छूट के चलते रेलवे का काफी नुकसान होता है. फिलहाल रेलवे इस स्थिति में नहीं है कि छूट को फिर से शुरु कर सके. इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चला गया था. विगत दिवस सुप्रीम कोर्ट ने भी सीनियर सिटिजन की याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा है कि किराए में छूट पर फैसला लेने का अधिकार सरकार का है. क्योंकि सरकार ही रेलवे को संचालित करती है. आपको बता दें कि पहले से रेलवे स्टूडेंट्स और दिव्यांगों को किराए में छुट देता है. जिसे अभी भी बरकार रखा गया है.

सरकार के हाथों में गेंद 

 पूरे मामले पर जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एहसानउद्दीन अमानउल्लाह की बेंच शुक्रवार को सुनवाई की. साथ ही शाम को  कहा कि "कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एक याचिका में परमादेश रिट जारी करना इस अदालत के लिए उचित नहीं होगा. सरकार ही वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों और राजकोषीय नतीजों को ध्यान में रखते हुए मामले कोई निर्णय लेगी.  याचिका कर्ता  बालाकृष्णन के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि बुजुर्गों को रियायतें देना राज्य का दायित्व है,,

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए गेंद सरकार के पाले में डाली
  • 2020 से बंद है सीनियर सिटिजन को किराए में छूट, तभी से चल रही है मांग
  • संसद समिति कर चुकी है छूट देने की सिफारिस, कोर्ट याचिका की खारिज

.

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS IRCTC Ticket Booking indian railways update Indian Railways IRCTC IRCTC Update News
Advertisment
Advertisment
Advertisment