भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों के लिए किसी न किसी त्योहार से पहले तोहफा लाता रहता है. अब होली का त्योहार आने वाला है इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कई राज्यों के यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है और इसी के चलते चित्तौडग़ढ़ से इंदौर के 366 किमी लंबे रेलवे मार्ग पर रेलवे ने 140 की गति से ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है. जानकारों के अनुसार आपको बता दें कि रेलवे का पूरा ध्यान इस समय दिल्ली-रतलाम-मुंबई के रेल मार्ग पर है. इस समय यात्री ट्रेन 135 तो मालगाडिय़ां 145 कैपीसीटी से चल रही है .
यह भी पढ़ें- Indian Railway: होली पर यूपी-बिहार जाने वालों को मिलेगी कन्फर्म ट्रेन टिकट, रेलवे की है ये योजना
रेलवे की योजना की बात करें इस योजना में दिल्ली से जयपुर के रास्ते चित्तौडग़ढ़ होते हुए यात्री व मालगाडिय़ों का रुख भारतीय रेलवे ने करने का फैसला किया है. रेलवे ने चित्तौडग़ढ़ से कोटा के बीच इलेक्टिफिकेशन काम को कर लिया है साथ ही चित्तौडग़ढ़ से नीमच तक के कार्य में दो बार संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण हो चुका है. अब शंभुपूरा से नीमच तक के काम मार्च तक पूरे हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अब Google Pay भी देगा 1 लाख रुपए, जानें क्या है गूगल पे की नई स्कीम
Source : News Nation Bureau