Indian Railways Platform Ticket: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों लोगों का कहीं न कहीं रेल से सरोकार रहता है. यहां आपको रेलवे से जुड़ी अहम जानकारी दी जा रही है. जी हां बहुत जल्द प्लेटफॅार्म टिकट सस्ता होने जा रहा है. आपको बता दें कि अभी तक प्लेटफॅार्म टिकट की कीमत 10 रुपए प्रति यात्री निर्धारित है.. नई जानकारी के मुताबिक अब सरकार प्लेटफॅार्म टिकट से जीएसटी हटा दिया है. जिसके बाद प्लेटफॅार्म टिकट की कीमत लगभग 1 रुपया तक कम होकर 9 रुपए रह गई है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि स्टेशन पर घूमने के लिए भी प्लेटफॅार्म टिकट लेना जरूरी होता है...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: पीएम किसान निधि में हुए थे 4 बड़े बदलाव, ज्यादातर किसान आज भी अनजान
प्लेटफॅार्म टिकट होना जरूरी
आपको बता दें कि यात्रा के लिए टिकट लेना ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि स्टेशन पर घूमने के लिए भी प्लेटफॅार्म टिकट बहुत जरूरी होता है. जब आपके पास रेलवे टिकट न हो तब तो प्लेटफॅार्म टिकट होना बहुत ही जरूरी हो जाता है. क्योंकि यदि स्टेशन पर कोई भी बिना प्लेटफॅार्म टिकट में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है. क्योंकि प्लेटफॅार्म टिकट भी रेलवे का रेवेन्यू जनरेट करने का एक मुख्य तरीका है. वर्तमान में प्लेटफॅार्म टिकट की कीमत 10 रुपए हैं. लेकिन 22 जून को हुई जीएसटी कॅाउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री ने प्लेटफॅार्म टिकट से जीएसटी हटाने की घोषणा की है.
इन प्रोडेक्ट से हटाई गई जीएसटी
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतरमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिये हैं. जिनमें प्लेटफॅार्म टिकट, रिटायरिंग रूम और बैटरी से चलने वाली कार जैसी सेवाओं से जीएसटी हटा दी है. यहां बात हो रही है प्लेटफॅार्म टिकट की जिस पर 5 फीसदी जीएसटी लिया जाता था. यानि प्लेटफॅार्म टिकट की कीमत 10 रुपए होती है तो पांच फीसदी के हिसाब से 1 रूपए जीएसटी उस पर ली जाती थी. जिसे अब डीएसटी फ्री कर दिया गया है. यानि अब सिर्फ 9 रुपए में ही यात्रियों को प्लेटफॅार्म टिकट मिल जाएगा...
HIGHLIGHTS
- किसी भी स्टेशन पर जाने के लिए प्लेटफॅार्म टिकट लेना होता है जरूरी
- फिलहाल प्लेटफॅार्म टिकट की कीमत 10 रुपए है निर्धारित
- प्लेटफॅार्म टिकट से जीएसटी हटाने की तैयारी में सरकार
Source : News Nation Bureau