Indian Railways: अगर आप रेलवे से यात्रा करते रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे (Northern Railway) ने कई राज्यों को जोड़ने वाली स्पेशल ट्रेन (Superfast Special train) का संचालन किया है. जिससे पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों का आवागमन आसान हो सकेगा. आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन की शुरुवात मंगलवार को अमृतसर से की जा चुकी है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दिनॉंक 21.06.2022 को अमृतसर से सियालदह (Sealdah Superfast)के लिए स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई है. यह ट्रेन इस तरह संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अब गिफ्ट देना भी हो जाएगा महंगा, 1 जुलाई से लगेगा इतना TDS
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना जं., सरहिंद, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, नज़ीबाबाद जं., मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना जं., पटना साहिब, मोकामाह, क्यिूल जं., झाझा, जसीडीह जं., मधुपुर जं. और आसनसोल स्टेशनों पर ठहरेगी.
ऐसे होगा संचालन
-046060 अमृतसर- सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल दिनॉंक 21.06.2022 को अमृतसर से सुबह 05.55 बजे प्रस्थन कर अगले दिन दोपहर 02.45 बजे सियालदह पहुँचेगी.
-14086 सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस दिनॉंक 21.06.2022 को रद्द रहेगी.
-12318 अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस दिनॉंक 21.06.2022 को रद्द रहेगी.
-18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस दिनॉंक 21.06.2022 को रद्द रहेगी.
-15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ एक्सप्रेस दिनॉंक 22.06.2022 को रद्द रहेगी.
HIGHLIGHTS
- झारखंड और वेस्ट बंगाल के यात्रियों को भी होगा फायदा
- ट्रेन की शुरुवात अमृतसर से की गई, कई राज्यों के लोगों को मिलेगी सुविधा