Advertisment

Indian Railways ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, चलाएगा 205 स्‍पेशल ट्रेनें

Indian Railways: ट्रेनों में सीटों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि रेलवे ने 205 स्पेशल ट्रेन (205 Special Train) चलाने की तैयारी कर ली है. यह ट्रेनें देश के अलग-अलग जगहों से चलाई जाएंगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: ट्रेनों में सीटों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि रेलवे ने 205 स्पेशल ट्रेन (205 Special Train) चलाने की तैयारी कर ली है. यह ट्रेनें देश के अलग-अलग जगहों से चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों को जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 (Jagannath Rath Yatra 2022) के लिए चलाया जाएगा, क्‍योंकि सरकार को उम्‍मीद है कि इस रथ यात्रा में पहले से अधिक यात्रियों के शामिल होने की संभावना है. आपको बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को 205 स्‍पेशल ट्रेनों के चलने के बारे में जानकारी दी है. सरकार का अनुमान है कि जगन्नाथ यात्रा में इस बार 10 लाख से ज्यादा श्रधालु शामिल होंगे. इसी अनुमान के चलते पहले ही स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : अब महंगा स्टांप शुल्क देने का झंझट हुआ खत्म, सिर्फ 5000 रुपए में कराएं रजिस्ट्री

स्‍पेशल ट्रेनों का समय और शेड्यूल
-ट्रेन संख्‍या 02837 और 002838 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस: ​​यह 29 जून 2022 को शालीमार से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:30 बजे पुरी पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह पुरी से 30 जून 2022 को 05: 30 बजे प्रस्थान करेगी.
-ट्रेन नंबर 02827 और 002828 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस: 29 जून को शालीमार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और 30 जून को 07 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं वापसी के लिए यह ट्रेन पुरी से 30 जून को 23:05 बजे प्रस्थान करेगी.
-ट्रेन संख्‍या 08907 और 08908 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम रथ स्‍पेशल ट्रेन: यह 30 जून 2022 को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई 01:15 बजे पुरी पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह पुरी से 01 जुलाई को 23:15 बजे प्रस्थान करेगी.
-ट्रेन संख्‍या 08911 व 08912 जूनागढ़ रोड-पुरी- जूनागढ़ रोड रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस वाया संबलपुर और तालचेर रोड: ट्रेन 30 जून 2022 को 11:00 बजे जूनागढ़ रोड से निकलेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन 02 जुलाई 2022 को 00:15 बजे पुरी से चलेगी.
-ट्रेन संख्‍या 08418 और 08417 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून 2022 को 23:30 बजे से चलेगी और पुरी से वापसी में 02 जुलाई को 01: 45 बजे चलेगी।
-ट्रेन संख्‍या 08909 और 08910 जगदलपुर-पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल वाया रायगड़ा और विजयनगरम स्‍पेशल ट्रेन 30 जून 2022 को 18:30 बजे जगदलपुर से चलेगी और वापसी में यह ट्रेन 1 जुलाई को 20:05 बजे पुरी से चलेगी.
-ट्रेन नंबर 02891 और 02810 भुवनेश्वर-पुरी-भुवनेश्वर रथ यात्रा विशेष ट्रेन भुवनेश्वर से 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और 15:10 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 1 से 11 जुलाई के बीच में चलाई जाएगी.
-ट्रेन नंबर 08931 और 08932 संबलपुर-पुरी-संबलपुर रथ यात्रा स्पेशल वाया नराज मार्थापुर और तालचेर रोड: ट्रेन 30 जून 2022 को 21:30 बजे संबलपुर से निकलेगी और वापसी में 01 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से निकलेगी.

HIGHLIGHTS

  • ट्रेनों में नोरूम की समस्या को देखते हुए लिया फैसला 
  • इन ट्रेनों को जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 के लिए चलाया जाएगा
jagannath puri rath yatra India Railways India Railways IRCTC India Railways Special Trains Special Trains of 205 lord jagannath puri Rath Yatra 2022
Advertisment
Advertisment