Advertisment

Indian Railways: IRCTC ने आज फिर रद्द की 260 ट्रेन, चैक करें लिस्ट

Train Cancel Today: घने कोहरे ने देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे को रुकने पर मजबूर कर दिया है. 2 जनवरी यानि सोमवार को भी रेलवे ने 261 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
rail fog

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Train Cancel Today: घने कोहरे ने देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे को रुकने पर मजबूर कर दिया है. 2 जनवरी यानि सोमवार को भी रेलवे ने 261 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इनमें कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल और कईयों के रूट्स भी बदले गए हैं. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से जम्मू तवी के बीच चलने वाली ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है. इसलिए यदि आपने इन ट्रेनों में 2 जनवरी का टिकट कराया है तो कृपया अपनी ट्रेन का नाम देखकर ही घर से निकलें, अन्यथा परेशान होकर स्टेशन से वापस लौटना लाजमी है.

यह भी पढ़ें : UP की इन महिलाओं की आई मौज, योगी सरकार निकालेगी 52,000 नौकरियां

रेलवे नॅाटिफिकेशन के मुताबिक सोमवार को लगभग 225 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. जबकि 36 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. वहीं आपको बता दें कि 10 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें निर्धारित समय पर ही अन्य रूट्स पर चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि कोई भी यात्री रिफंड की चिंता न करे. रेलवे सभी यात्रियों का किराया वापस करने के लिए बाध्य है. रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. 

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट 
रोहतक जंक्शन, 05156 गोरखपुर- छपरा, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन 12242, अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया जंक्शन – नई दिल्ली 12572 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर, 12595 गोरखपुर , 01620 शामली – दिल्ली जं., 01623 एक्सप्रेस स्पेशल, दिल्ली – शामली, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम ,सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल , 12873 झारखंड एक्‍सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल, आदि ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • ट्रेनें कैंसिल करने के लिए घना कोहरा बना वजह 
  • कई एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रास्ता, कई को किया रिशेड्यूल
  • अहमदाबाद और जम्मू तवी के बीच चलने वाली ट्रेन भी रद्द 
Indian Railway भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे train late Cancelled Trains Today List Train timings train running status train divert train cancelled enquiry today Cancelled Train list 2 Jan 2023 cancel train list in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment